Hindi

42 की उम्र पार कर रहीं ये एक्ट्रेस अब तक सिंगल, इन्होंने भी नहीं की शादी..

भारत की पहली मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन  इसी  19 नवंबर को 42 साल की हो गई हैं। सुष्मिता नें बॉलीवुड में कई फिल्में कीं लेकिन इसके बाद भी उनका फिल्मी सफर कुछ खास नही चल सका लिहाज़ा सुष्मिता फिलहाल बॉलीवुड से दूर अपना बिज़नेस संभाल रहीं हैं सुष्मिता सेन बॉलीवुड की पहली सिंगल मदर भी हैं जिन्होनें कापी पहले 2 बेटियों को गोद लिया था 42 की उम्र में भी सुष्मिता अप तक कुंवारी हैं।

सुष्मिता सेन 42 साल

बॉलीवुड ,टॉलीवुड और भोजपुरी एक्ट्रेस नगमा- 42 साल 

बॉलीवुड समेत कई रीज़नल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली  एक्ट्रेस नगमा 42 साल की उम्र पार कर रहीं हैं लेकिन नगमा अब तक सिंगल हैं। ज्ञात हो कि नगमा ने फिल्म ‘बागी’ (1990) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘सनम बेवफा’ (1992), ‘पुलिस और मुजरिम’ (1992), ‘किंग अंकल’ (1993), ‘सुहाग’ (1994), ‘कुंवारा’ (2000)  जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नगमा अब तक कुंवारी है।

 बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस तब्बू 46 साल 

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस और अजय देवगन की खास दोस्त तब्बू नें 1994 में आई फिल्म ‘पहला पहला प्यार’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘विजयपथ’ (1994), ‘प्रेम’ (1995), ‘हकीकत’ (1995), ‘जीत’ (1996), ‘चाची 420’ (1997), ‘हेराफेरी’ (2000) ‘हैदर’ (2014) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया तब्बू 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक सिंगल हैं।

अमीषा पटेल- 41 साल

साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अमीषा पटेल 41 साल की हो चुकी हैं । अमिषा का फिल्मी सफर कुछ खास नही रहा आखिरी बार अमिषा फिल्म रेस-2 में नज़र आई थीं 41 साल की उम्र में भी अमिषा अब तक सिंगल हैं।

तनिषा मुखर्जी- 39 साल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की एक्ट्रेस बहन तनिषा मुखर्जी 39 साल की हो रही हैं तनिषा नें साल 2003 में आई फिल्म ‘श्श..’ से डेब्यू किया था। ‘नील एंड निक्की’ (2005), ‘सरकार’ (2005), ‘वन टू थ्री’ (2008), ‘सरकार राज’ (2008), जैसी फिल्में कर चुकीं तनिषा का फिल्मी सफर ज्यादा समय तक नही चल सका बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करने वाली तनिषा नें अब तक शादी नही की है।

शमिता शेट्टी- 38 साल


बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एक्ट्रेस बहन शमिता शेट्टी 38 साल की है। 39 साल की समिता नें साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ के साथ डेब्यू किया था। ‘फरेब’ (2005), ‘जहर’ (2005), ‘बेवफा’ (2005), ‘मोहब्बत हो गई है तुमसे’ (2006) जैसी कई फिल्मों में काम किया फिलहाल 38 की उम्र में भी समिता अब तक कुंवारी हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button