Hindi

40 साल बाद जब बूढ़े हो जायेंगे बॉलीवुड स्टार्स तो उनका लुक कुछ ऐसा होगा, तस्वीरें देखकर हैरान रह जोआगे

40 साल बाद जब बूढ़े हो जायेंगे बॉलीवुड स्टार्स तो उनका लुक कुछ ऐसा होगा, तस्वीरें देखकर हैरान रह जोआगे
इस बात में कोई शक नहीं है की आज दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में अनेक भविष्यवक्ता भी यहाँ मौजूद है. ऐसे में अगर बात की जाए की कोई 40 साल बाद कैसा दिखेगा तो अनेक ऐसे आर्टिस्ट है जो बता सकते हैं की कोई भी 40 साल बाद कैसा नजर आएगा. बहुत बार हम अनेक ऐसे पोस्ट पढ़ते है जिनमे किसी के भविष्य के बारे में लिखा होता है. आज हमें भी एक विदेशी साइट्स पर कुछ ऐसा ही पोस्ट नजर आया. इस पोस्ट में दिखाया गया था की भारतीय सेलिब्रेटी आज से 40 साल बाद कैसे नजर आयेंगे. तो डालते है एक नजर इन तस्वीरों पर.
करीना कपूर खान – एक आर्टिस्ट ने यह तस्वीर बनाई है और बताया है की 40 साल बाद करीना कुछ ऐसी नजर आएगी.

कटरीना कैफ – कटरीना आज बहुत खुबसुरत है पर आर्टिस्ट की माने तो 40 साल बाद उनका हश्र ऐसा होने वाला है.

अर्जुन रामपाल – अर्जुन रामपाल आज बहुत फिट और हिट है पर वक्त के साथ यानी 40 साल बाद वो भी कुछ ऐसे नजर आयेगे.

शाहरुख़ खान – शाहरुख खान यानी बॉलीवुड के बादशाह आज भी बहुत फिट है पर यह फिटनेस 40 साल बाद कुछ ऐसी नजर आएगी.

सैफ अली खान – सैफ अली खान 40 साल बाद कुछ इस तरह नजर आयेगे. वैसे यकीं करना मुश्किल है पर आर्टिस्ट का यही मानना है.

सोनम कपूर – सोनम ने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से मानो आग लगा रखी है. पर आर्टिस्ट के अनुसार 40 साल बाद उनका लुक कुछ ऐसा होगा.

ऐश्वर्या राय – ऐश्वर्या राय आज भी बहुत खुबसुरत है, ऐसा लगता है उम्र के साथ उनकी खूबसूरती बढती जा रही है. पर 40 साल बाद वो भी कुछ ऐसी नजर आने वाली है.

Show More

Related Articles

Back to top button