Hindi

दुनिया की 4 सबसे खूबसूरत महिला टेनिस प्लेयर, तस्वीरें दिल चुरा लेगी आपके

दुनिया का सबसे ग्लैमरस खेल माना जाता है टेनिस को। जब खूबसूरत महिला टेनिस प्लेयर्स को लोग टेनिस कोर्ट में खेलते देखते हैं तो हर कोई उनकी तरफ खुद को आकर्षित हुए बिना नहीं रोक पाता है। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत टेनिस प्लेयर मौजूद हैं। इनकी खूबसूरती ऐसी कि टॉप के मॉडल्स को भी पीछे छोड़ देने का काम करती हैं। बात करें अगर भारत देश की तो सानिया मिर्जा ने अपनी अदाओं से हर युवा दिलों को जीतने का काम किया है।

टेनिस वर्ल्ड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत महिलाएं मौजूद हैं, जिनकी वजह से टेनिस को दुनिया का सबसे खूबसूरत खेल बनाने का काम करती है। टेनिस देखने वाले युवाओं में ज्यादातर युवा ऐसे होते हैं जो खेल से ज्यादा खूबसूरत प्लेयर्स को देखना पसंद करते हैं। दुनिया भर की खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स की तस्वीरें देख हर किसी का दिल धड़कने लगता है। आइए हम आपको दिखाते हैं दुनिया भर की 4 सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स की तस्वीरें।

कैरोलिन वोज्नियाकी
महिला टेनिस प्लेयरदुनिया की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट में शुमार कैरलाइन जब खेलती हैंं तो देखने वालों की निगाहें थम सी जाती हैं। मौजूदा विश्व रैंकिंग में खूबसूरती के मामले में टेनिस खिलाड़ी दूसरे पायदान पर हैं। इतना ही नहीं ये शीर्ष टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। साल 2018 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी जीत चुकी हैंं कैरलाइन।

एउगेनिए बूचार्ड
महिला टेनिस प्लेयरएउगेनिए बूचार्ड कनाडाई मूल की एक टेनिस खिलाड़ी हैं। उनकी खूबसूरती हर किसी का दिल चुराने के लिए मशहूर हैंं। जिनी का जन्म सन् 1994 में हुआ था। साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन व फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थींं। साल 2015 में होने वाले विम्बलडन में जिनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। साथ ही दर्शकों के दिल को जीतने में भी कामयाब रही थीं।

मारिया शारापोवा
महिला टेनिस प्लेयरटेनिस जगत की सबसे खूबसूरत प्लेयर के रूप में जानी जाती हैंं मारिया शारापोवा। लगातार 21 वर्षों तक विश्व की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बने रहने का कारनामा भी उनके नाम दर्ज है। शारापोवा ने पांच ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल कर काफी लोकप्रियता बटोरी, जो किसी भी टेनिस प्लेयर के लिए हासिल करना मुश्किल भरा हो सकता है।

डोमिनिका सिबुलकोवा
महिला टेनिस प्लेयरस्लोवाकियाई टेनिस खिलाड़ी सिबुलकोवा 29 वर्ष की हैं। साल 2014 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन की रनरअप रहींं डोमिनिका ने हर युवा दिलों की धड़कनों को चुराने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker