Hindi

37 साल में भी ये एक्ट्रेस लग रही है 20 की, तस्वीरें देख कर होश उड़ जाएंगे आपके.

आज कल जब से सोशल मीडिया का दौर आया है तब से आम हो या खास हर कोई अपने बारे में कुछ न कुछ  पोस्ट करते ही रहता है, और जब से इंस्टाग्राम आया तब से ये तो फ़िल्मी एक्ट्रेस के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ वो अपनी फोटो डाल कर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रह सकती है.

https://www.instagram.com/p/BkXvPrKFskb/?taken-by=kishwersmerchantt

आज कल एक टीवी एक्टर्स ने भी अपनी फोटो इंस्टाग्राम में डाल कर चर्चा में आई है और वो और कोई नहीं बल्कि किश्वर मर्चेंट हैं. जी हां, किश्वर इन दिनों अपने वेकेशन का आनंद उठा रही हैं. इसी दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. जो कि तेजी से वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BjwpdY1lxlk/?taken-by=kishwersmerchantt

वैसे ये पहली बार नहीं है कि किश्वर ने इस तरह की तस्वीरों को पोस्ट किया हो. इससे पहले भी वह बिकिनी में अपने लुक को लेकर काफी पसंद की जा चुकी हैं. इस बार उनकी यह रेड हॅाट बिकिनी तस्वीरें तेजी से देखी जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BjuaE-jFstg/?taken-by=kishwersmerchantt

किश्वर मर्चेंट ने एक हसीना थी,इतना करो ना मुझसे प्यार के साथ कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रही हैं. उनके फेम को बढ़ाने में सबसे अधिक हाथ बिग बॅास सीजन 9 का रहा है.

https://www.instagram.com/p/BjxCWrGllwp/?taken-by=kishwersmerchantt

किश्वर मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘शक्तिमान’ से की थी. वो इस टीवी सीरियल में ‘जूलिया’ का रोल निभाते दिखी थीं.

https://www.instagram.com/p/BjWzBrtFh4_/?taken-by=kishwersmerchantt

टीवी के काफी चर्चित सीरियल ‘हिप-हिप हुर्रे’ में ‘नोनी’ के रोल निभाते हुए वो दर्शकों के बीच एक अलग जगह बनाने में कामयाब रही थीं.

https://www.instagram.com/p/Bek897clbSV/?taken-by=kishwersmerchantt

साल 2016 में सुयश के साथ शादी के बंधन में बंधी किश्वर ‘शक्तिमान’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘पिया का घर’, ‘परवरिश-कुछ खट्टे कुछ मीठे’ और ‘बिग बॉस 9’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button