Hindi

33 की हुईं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिल्म मणिंकर्णिका के साथ बॉलीवुड में कर रहीं हैं डेब्यू

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर यानी आज पूरे 33 साल की हो चुकीं हैं छोटे पर्दे की इस खूबसूरत एक्ट्रेस नें जी टीवी के शो पवित्र रिश्ता के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। अंकिता नें अपने पहले ही टीवी शो के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली और अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से घर-घर में लोगों की चहेती बन गईं।

https://www.instagram.com/p/BYa_Q1tnbBx/?hl=en&taken-by=lokhandeankita

अंकिता जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिंका के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं। फिल्म में अंकिता कंगना की खास दोस्त झलकारी बाई के रोल में नज़र आएंगी।

आपको याद होगा की अंकिता और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत काफी लंबे समय तक लिविंग रिलेशनशिप में रहे लेकिन अचानक अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हो गया दोनों के ब्रेकअप की वजह सुशांत का उनकी को एक्टर कृति सेनन के करीब बढ़ती नज़दीकियां बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो सुशांत की इस हरकत की वजह से अंकिता नें उन्हें सबके सामने थप्पड़ भी मारा था जिसके बाद दोनों नें औपचारिक तौर पर ब्रेकअप किया।

https://www.instagram.com/p/BXDE1isladj/?hl=en&taken-by=lokhandeankita

सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता नें अपना लुक चेंज किया और कुछ समय बाद ही मेकओवर भी कराया था।

 

दोनों के ब्रेकअप के कुछ समय बाद अंकिता उस वक्त एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आईं जब वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के साथ कॉफी शॉप से बाहर आती दिखीं। अंकिता और सुशांत को एक साथ देख खबरें आनी शुरू हुईं की एक बार फिर से अंकिता और सुशांत का पैचअप हो गया है और दोनों एक बार फिर से एक साथ नज़र आ सकते हैं। हालाकि  इस एक्स लव बर्ड्स नें पैचअप की खबरों को शिरे से नकारते हुए कहा उनके बीच कोई सीन नही है दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button