Hindi

32 की हुईं टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय जानिए मौनी की जिंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

टीवी की खूबसूरत और ग्लैमरस नागिन मौनी रॉय अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं मौनी टीवी की दुनिया की सबसे पॉपुलर और मंहगी एक्ट्रेसस की लिस्ट में सुमार मानी जाती हैं मौनी पिछले काफी समय से बलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ अपनी डेब्यू फिल्म गोल्ड को लेकर  लगातार मीडिया की चर्चा में बनी हुई हैं। मौनी नें अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे सोशल मीडिया पर मौनी के फैंस के बीच काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/BZjwDcQACWQ/?hl=en&taken-by=imouniroy

ब्लैक कलर की इस वेस्ट्रन ड्रेस में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं वेस्ट्रन ड्रेस के साथ-साथ मौनी के पैरों में दिख रही ये पायल एक दम यूनिक और क्लासी दिखाई दे रही है। मौनी के 32वें जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

1 -ट्रैवलिंग की शौकीन हैं मौनी
छोटे पर्दे की इस स्टाइलिश औक खूबसूरत दिवा को घूमने का बेहद शौक है मौनी को जब भी काम से थोड़ा भी समय मिलता है तो वो घूमने निकल पड़ती हैं।

2- बेहतरीन पेंटर हैं मौनी

आपमे से बेहद कम लोग ये बात जानते होंगे की बिहार की इस बंगाली ब्यूटी को पेंटिंग का बेहद शौक है। मौनी बचपन से ही काफी क्रिएटिव हैं और अपने खाली समय में वो पेंटिंग करना पसंद करती हैं।

3-किताबों की दिवानी हैं मौनी

मौनी रॉय को अक्सर ही आपनेेे काम के दौरान सेट पर किताबों के साथ समय बिताता देखा होगा इससे आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं की मौनी को किताबों का कितना शौक है। टीवी की दुनिया की इस ब्यूटी को किताबें पढ़ना बेहद पसंद है इस लिए मौनी को जब भी थोड़ा भी खाली समय मिलता है वो अपनी किताब निकालती हैं और पढ़ना शुरू कर देती हैं।

4 -क्लासिकल डांसर हैं मौनी

कई डांस रियलिटी शो में और अवॉर्ड फंक्शन में अपने डांस का तड़का लगाने वाली मौनी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं।

5- सलमान खान हैं पसंदीदा हीरो

 

दबंग खान का कोई भी फंक्शन हो मौनी हमेशा ही उनके आस पास नज़र आती हैं भले ही मौनी अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं लेकिन उनके पसंदीदा हीरो सलमान खान ही हैं।

6-श्रीति झा और संजीदा शेख हैं मौनी की बेस्ट फ्रेंड

कहते हैं एक्टिंग की दुनिया में कोई एक्ट्रेस किसी दूसरी एक्ट्रेस की दोस्त कभी नही होती लेकिन छोटे पर्दे पर मौनी रॉय, श्रीति झा और संजीदा शेख की गहरी दोस्ती नें लोगों की इस सोच को गलत साबित कर दिया।

7-क्योंकि सास भी बहु थी से किया था डेब्यू

मौनी रॉय नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत स्टार प्लस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ की थी।

8-गौरव चोपड़ा से हुआ था ब्रेकअप

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं मौनी हालाकि दोनों का ब्रेकअप काफी पहले हो चुका है।

9- अभिषेक बच्चन के साथ रन फिल्म में नज़र आ चुकी हैं मौनी

क्या आप जानते हैं की मौनी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ उनकी फिल्म रन में एक छोटा सा रोल निभा चुकी हैं।

10- बारवीं पास हैं मौनी

आपको जानकर हैरानी होगी की आपकी ये चहेती एक्ट्रेस 12 वीं पास है बिहार से 12वी पास करने के बाद मौनी जर्नालिज़्म की पढ़ाई के लिए दिल्ली गईं थीं लेकिन वहां से फिल्मों अपनी किस्मत आज़माने मुंबई आ गईं और फिर पलट कर  कभी पीछे नही देखा

Show More

Related Articles

Back to top button