HindiUncategorized

31 की हुईं फैशन क्वीन सोनम कपूर फैंस के साथ शेयर की बचपन की तस्वीरें

बॉलीवुड की स्टाइल दिवा सोनम कपूर आज यानी 9 जून को अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं अपने जन्मदिन के मौके पर सोनम भावुक हो गईं सोनम के  बिजनेस मैन बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा नें उन्हें बेहद ही खास और रोमांटिक अंदाज़ में बर्थडे विश किया वहीं सोनम नें अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ अपनी बचपन की तस्वीरें साझा की ।

https://www.instagram.com/p/BVFHoTjlMNv/?taken-by=sonamkapoor&hl=en

कलरफुल साड़ी में लिपटी इस नन्हीं सी गुड़िया को जरा ध्यान से देखिए इसकी स्माइल से आप समझ जाएंगे की ये कोई और नही बल्की फैशन क्वीन सोनम कपूर हैं । सोनम अपने पापा अनिल कपूर के कितने करीब हैं ये आप सब जानते हैं सोनम के हर बर्थडे पर पापा अनिल कपूर हमेशा ही उनके साथ होते हैं ।

https://www.instagram.com/p/BVFHkkllSLl/?taken-by=sonamkapoor&hl=en

सोनम कपूर की छोटी बहन रेहा कपूर के साथ उनकी इन मस्ती भरी तस्वीरों को देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की सोनम और रेहा का रिश्ता सिर्फ बहनों का ही नही बलकी दो प्यारी सहेलियों का भी है ।

https://www.instagram.com/p/BVFHg9_FjIe/?taken-by=sonamkapoor&hl=en

सोनम देख और रेहा दोनों अपने पापा के साथ बचपन में कितने प्यार से जन्मदिन मनाती और केक काटती थीं इस फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं । सोनम नें अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बचपन की तस्वीरें पोस्ट की हैं  जिन्हें उनके फैंस के बीच काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है।

सोनम और आनंद के अफेयर के चर्चे काफी लंबे समय से मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहे हैं दोनों के रिश्ते को लेकर कुछ समय पहले ही खबरें आईं थीं की दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं कोई पार्टी हो या सोशल इवेंट या कोई बिज़नेस मीटिंग आनंद हमेशा सोनम के साथ होते हैं । सबके सामने अपने रिश्ते को लेकर हालाकि दोनों हमेशा यही कहते आए हैं की सोनम और आनंद दोनों एक दूसरे के महज़ अच्छे दोस्त हैं ।

आपको याद होगा की सोनम कपूर नें अपने फिल्मी सफर की शुरूआत रणवीर कपूर के साथ फिल्म सावरिया के साथ की थी वहीं बीते साल सोनम कपूर को उनकी फिल्म नीरजा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया था ।

Show More

Related Articles

Back to top button