Hindi

30 साल बाद एक बार फिर से लौट रहें हैं 90s के ये टीवी शो

सर्कस ( 1989)

बॉलीवुड पर किंग ऑफ रोमांस के रूप में अपनी पहचान बना चुके बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान नें अपने करियर की शुरूआत दूर्दशन क सीरियल सर्कस के साथ की थी आपको बता दें 90 के दसक के सीरियल्स की वापसी इसी सीरियल के बाद एक बार फिर हो रही है । शाहरूख खान स्टारर सर्कस इसी 25 फरवरी से ऑन एयर हो चुका है ।

फौजी (1989)

भारतीय जवानों के संघर्ष और देशभक्ति की कहानी को बयां करता दूरदर्शन का सीरियल फौजी आज भी लोगों को याद है इंडियन आर्मी पर बेस्ड इस शो में शाहरूख आर्मी ऑफिसर अभिमन्यू राय के किरदार से मशहूर हुए थे । शाहरूख नें आर्मी ऑफिसर नें रियल लाइफ आर्मी ऑफिसर अभिमन्यू रॉय के किरदार को बड़ी ही संजीदगी के साथ निभाया था ।

Previous page 1 2 3 4 5 6
Show More

Related Articles

Back to top button