Hindi

30 साल की हुईं तीन पत्ती गर्ल श्रद्धा कपूर आशिकी 2 से मिली पहचान

बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर 3 मार्च यानी आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहीं हैं श्रद्धा स्टार किड होने के बाद भी बेहद सिंपल और ज़मीन से जुड़े फिल्मी सितारों में से एक हैं दो फिल्में करने के बाद श्रद्धा को आशिकी 2 से बॉलीवुड में पहचान मिली ।

बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर नें 21 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर अपना पहला कदम रखा और साल 2010 में आई फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की ।

श्रद्धा के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्म में होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हालाकिं इस फिल्म की सबसे खास बात ये थी की श्रद्धा की इस पहली ही फिल्म में उनके पापा शक्ति कपूर कैमियो करते नज़र आए थे।

स्टार किड होने के बाद भी बॉलावुड में श्रद्धा के लिए अपनी पहचान बना पाना आसान नही था तीन पत्ती के बाद श्रद्धा को साल 2011 में आई फिल्म लव का द एंड में बतौर हिरोइन लीड रोल मिला ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई, लेकिन फिल्म में बॉलीवुड की इस क्यूट गर्ल की एक्टिंग को काफी सराहना मिली और उनके काम को नोटिस किय गया ।

श्रद्धा को साल 2013 में आई आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर के अपोज़िट फीमेल लीड का मौका मिला आपको बता दें की आशिकी 2 साल 1990 में रिलीज़ हुई ब्लॉक बस्टर फिल्म आशिकी का सिक्कवल थी ।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म आशिकी 2 नें बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, फिल्म में आरोही केशव शिरके के किदार से श्रद्धा दर्शकों की चहेती बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं । आशिकी 2 के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म एक विलेन में भी श्रद्धा फिमेल लीड में नजर आईं श्रद्धा और सिद्धार्थ की जोड़ी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया ।

एक विलेन भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई और श्रद्धा को बालीवुड की कामयाब हिरोइन माना जाने लगा एक विलेन के बाद श्रद्धा नें हैदर, बागी जैसी फिल्मों में भी काम किया और ये फिल्में भी हिट रहीं । पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई फिल्म रॉक ऑन2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह नही बना पाईं जिसकी वजह मोदी सरकार की नोटबंदी रही ।

इस साल श्रद्धा और आदित्य की लिविंग रिलेशन पर आधारित फिल्म ओके जानू भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में असफल रही ।

सोशल साइट पर बॉलीवुड की इस ब्यूटी क्वीन को फैंस का भरपूर प्यार मिला आपको बता दें की सोशल साइट पर श्रद्धा फैंस की संख्या 1.5 करोड़ से भी ज्यादा है फिलहाल श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्मों हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई और हाफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग में बिज़ी चल रहीं हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button