Hindi

अमेरिकन सिंगर पाउला अब्दुल गाते हुए स्टेज से गिर पड़ीं, देखें वीडियो !

अमेरिकन सिंगर, डांसर, कोरियॉग्रफर और ऐक्ट्रेस पाउला अब्दुल मिसीसिप्पी में एक कॉन्सर्ट के दौरान अपना संतुलन खो बैठीं और मंच से नीचे गिर गईं.

https://www.instagram.com/p/Bmv5NFpnpCb/?taken-by=paulaabdul

 

‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ‘द प्रॉमिस ऑफ अ न्यू डे’ सॉन्ग के परफॉर्मेंस के दौरान 56 वर्षीय गायिका मंच के किनारे पहुंच गईं और वहां से नीचे गिर गईं.

https://www.instagram.com/p/BnpIacDnLO7/?taken-by=paulaabdul

इस घटना से वहां मौजूद उनके फैन्स में हंगामा मच गया और एक महिला चीख पड़ी। वहां मौजूद के अनुसार, पाउला को हालांकि कोई चोट नहीं लगी है.

https://www.youtube.com/watch?v=IRet4xtJjho

इस घटना के बाद वह वहां से उठीं और उन्होंने बिना रुकावट अपना परफॉर्मेंस खत्म किया. पाउला फिलहाल ‘स्ट्रेट अप पाउला! 2018 टूर’ पर हैं। यह उनका 25 सालों में पहला सिंगल टूर है.

Show More

Related Articles

Back to top button