Hindi

27 मई को आएगा सुनिल और उनकी टीम का नया शो द कॉमेडी फैमिली

सोनी टीवी के  पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के चहेते कलाकारों नें जबसे सुनिल ग्रोवर के साथ द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहा है उसके बाद से ही दर्शक सुनिल ग्रोवर, चंद्रप्रभाकर, अली अज़गर सुगंधा मिश्रा जैसे कलाकारों को एक साथ देखने का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं ।  तो लीजिए खत्म हुआ आपका इंतज़ार 27 मई को ये सभी कलाकार एक नए शो द कॉमेडी फैमिली में एक साथ दिखाई देंगे

सुनिलऔर उनकी टीम का ये शो लाइव शो है लेकिन कपिल का शो छोड़ने के बाद ऐसा पहली बार है जब शो को छोड़ने वाले ये सभी कलाकार एक साथ इस लाइव शो का हिस्सा बने हैं ।

सुनिल नें हालही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान  इस बात का जिक्र किया था की उनके पास कई सारे शोज़ के ऑफर आ रहे हैं लेकिन वो अपनी पूरी टीम के साथ किसी अच्छे कॉमेडी शो के नए कांसेप्ट पर विचार कर रहे हैं ।

द कॉमेडी फैमिली शो से जुड़ी एक और खास बात आपको बता दें की शो में सुनिल ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार में ही दिखाई देंगे । वहीं अली असगर भी नानी और बेगम लुच्ची के अवतार में काफी टाइम बाद नज़र आएंगे ।

हालाकिं द कपिल शर्मा शो के मेकर्स इन कलाकारों को वापस लाने की कोशिश अभी भी कर रहे हैं लेकिन सुनिल और उनकी टीम नें ये बात अच्छे से तय कर ली है की अब वो द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नही बनेगें ।

लेकिन सोर्सेस की मानें तो सुनिल ग्रोवर और कपिल शर्मा दोनों ही एक दूसरे की ताकत माने जाते हैं और दर्शक इन दोनों को एक साथ देखना ही पसंद करते हैं ऐसे में द कपिल शर्मा शो का नतीजा दर्शक देख चुके हैं पिछले काफी समय से द कपिल शर्मा शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है अब अगर ऐसे में सुनिल ग्रोवर और उनकी टीम का नया शो आता है तो उसे दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है फिलहाल यह कह पाना काफी मुश्किल है । खबरों की मानें तो जिस तरह से कपिल के शो में दर्शकों को सुनिल और बाकी सदस्यों की कमी खलती है जिसका नतीजा शो की गिरती टीआरपी है ठीक वैसा ही सुनिल के शो के साथ भी हो सकता है ।

Show More

Related Articles

Back to top button