Hindi

ये 4 सुपर स्टार पिछले 25 सालों से कर रहे थे ‘संजू’ फिल्म का प्रमोशन,  जाने कैसे

‘संजू’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है, इस फिल्म को रणबीर के करियर की अब तक सबसे बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है, पहले ही दिन इस फिल्म ने 34 करोड़ रूपये की कमाई की है. इसके अलावा ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को चार रेटिंग दी है. फिल्म समीक्षकों का कहना है कि इस फिल्म में रणबीर को देखकर ऐसा लग रहा मानो उन्होंने एक साथ 5 से 6 फिल्मी किरदारों की परफॉर्मेंस एक साथ दी हो. इस बीच रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

"संजू" फैंस ने कह दिया ब्लॉकबस्टर

अपने बेटे की तारीफ सुनकर इन दिनों पापा ऋषि कपूर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसने सनसनी मचा दी है. ऋषि कपूर ने एक पुरानी तस्वीर को ट्वीट करके लिखा – ‘इस फिल्म को ये 4 लोग कई साल से प्रमोट कर रहे हैं. आप सभी का शुक्रिया’

इस फोटो में बॉलीवुड के चार दिगग्ज एक्टर्स है जो हाथ में पोस्टर पकड़े हुए हैं जिस पर लिखा है ‘संजू’. शेयर की हुई फोटो में जिन एक्टर्स की फोटो है वो हैं  अजय देवगन,  सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार. दरअसल, ये उस वक्त की फोटो है जब संजय दत्त को 1993 बम्बई ब्लॉस्ट में गिरफ्तार किया गया था.

https://twitter.com/CrazyyIndian/status/1012585892202942464

उस वक्त सिनेमाजगत के कई एक्टर्स संजय दत्त के समर्थन में उतरे थे. उस वक़त ही ये चारों स्टार खुल कर संजय दत्त के समर्थन में आये थे.

आपको बता दें, संजय दत्त को 1993 में हुए सीरियल धमाकों के केस में सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत 5 साल की सजा सुनाई थी। सजा काटने के बाद संजय जेल से साल 2016 में रिहा हो चुके हैं. ‘संजू’ फिल्म संजय दत्त की बायोपिक पर आधारित फिल्म है जिसमें बाबा के जिंदगी के हर पहलू को दिखाया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button