Hindi

25 साल की उम्र में अंबानी की बेटी कमाती है 4710 करोड़, मां ने क्यों करवा दिया था बेक्रअप जानिए

देश के सबसे आमिर आदमी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की  लाडली बेटी ईशा अंबानी महज़ 25 साल की हैं लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की केवल इतनी सी उम्र में ईशा अंबानी का नाम देश की सबसे अमीर बिज़नेस वुमेन की लिस्ट में शामिल है इतना ही नही ईशा के बारे में एक और खबर आपको बता दें की ईशा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं अगर आप ये सोच रहे हैं की ईशा बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस एंट्री करने जा रही हैं तो ऐसा बिलकुल नही है दरअसल ईशा फिल्मों में काम नही करेंगीं बलकी फिल्में बनाएंगी जी हां जल्द ईशा अंबानी फिल्म निर्मांण के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रहीं हैं।

कुछ समय पहले ही  रिलायंस और जियो की बोर्ड मीटिंग में ईशा नें पूरी तैयारी के साथ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी  सोर्सेस की मानें तो ईशा फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को  फिल्मेकर करण जौहर के साथ प्रोड्यूस करने जा रही हैं करण जौहर की इस फिल्म में  बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड रोल में हैं।

आपको बता दें की कुछ समय पहले ही करण जौहर के घर पर  ईशा अंबानी और अक्षय कुमार नें करण के साथ मीटिंग भी की थी। ईशा अंबानी को  करण जौहर के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट  में इनवेस्ट करना अच्छा लगा। ईशा इतनी कम उम्र में फेमिना मैग्जीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं और इसके लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं।

ईशा साल 2015 में फोर्ब्स की लिस्ट में भी सबसे कम उम्र की दूसरी महिला बिजनेस वुमैन के नाम से अपनी उपस्तिथि दर्ज करा चुकी हैं।

देश के सबसे ज्यादा अमीर आदमी मुकेश अंबानी की  इस बेटी की सालाना की कमाई तकरीबन  4710 करोड़ रुपए के करीब है,यही नही ईशा साल 2015 में ही एशिया की 12 सबसे पॉवरफुल बिजनेस विमेन की लिस्ट में भी अपना नाम शुमार कर चुकी हैं।

ईशा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो आपने काफी कुछ जान लिया लेकिन क्या आप ईशा की पर्सनल लाइफ की एक सबसे अहम बात जानते हैं। खबरों की मानें तो  ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में पढ़ाई  के दौरान ईशा बिजनेस मैन पिता के बेटे हर्षवर्धन गुप्‍ता के साथ रिलेशनशिप में रहीं।

लेकिन ईशा की मां नीता अंबानी जो इस स्कूल को चलाती हैं उन्होनें ईशा को इन सब झमेलों से दूर रहकर अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाने को कहा और यहीं से ईशा और हर्षवर्धन का ब्रेकअप हो गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button