Hindi

23 साल की उम्र में दुबारा मां बनने जा रही हैं इस अभिनेता की पत्नी, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खबरें छाई हुईं थी मीरा की तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि मीरा के घर दूसरी बार खुशखबरी आने वाली है। ये खबरें उस दौरान और भी ज्यादा पुख्ता साबित हुईं जब शाहिद ने कुछ समय पहले मीशा की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में  लिखा है बिग सिस्टर , अब इससे तो साफ पता चलता है कि  मीशा के साथ खेलने के लिए उसका कोई भाई या बहन आने वाला है।  इस फोटो के पोस्ट होते ही शाहिद के फैंस नें मीरा और शाहिद को बधाई देना शुरू कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/BhzBaBjFqRo/?utm_source=ig_embed

कुछ समय पहले ही एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा था, मीरा अभी सिर्फ 22 साल की हैं लेकिन वो एक और बच्चा चाहती हैं. मीरा एक अलग सोच वाली महिला हैं। मीरा का कहना है कि बच्चे जब थोड़े बड़े हो जाएं तो आप भी अपने हर उस काम को करने के लिए आजा़द हो जाते हैं जो आप करना चाहते हैं।

ज्ञात हो कि शाहिद और मीरा की शादी जुलाई 2015 में हुई थी। शादी के एक साल बाद ही  मीशा पैदा हुईं थीं और अब दो साल बाद इस कपल के घर में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं।

शाहिद अपनी पत्नी मीरा के लिए काफी केयरिंग हैं। शाहिद नें बताया था कि मीरा की प्रेगनेंसी के दौरान शाहिद नें किस तरह से उनका खयाल रखा था। शाहिद नें बताया था कि मीरा और उन्होनें ऐसी नाज़ूक हालत में बड़ी ही संजीदगी से इस पूरी सिचुएशन को संभाला था। मीरा और शाहिद बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक माने जाते हैं शाहिद जहां फिल्मी बैकग्राउंड से तालुक रखते हैं और खुद एक अभिनेता हैं वहीं मीरा हाउस वाइफ हैं और उन्हें अपने होम मेकर होने पर गर्व है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button