Hindi

22 साल की उम्र में बन गई आईपीएस, इस तरीके से तैयारी कर पहली बार में हुई सफल

वैसे तो आज हर कोई अपने देश की सेवा करना चाहता है. कोई आर्मी में जाना चाहता है, तो कोई पुलिस में भर्ती होना चाहता है. वैसे आज भारत में लड़कियां भी लड़कों से कंधा मिलाकर चल रही है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला आईपीएस के बारें में बताने वाले हैं, जिसने 22 साल की उम्र में अपनी जिन्दगी का वो मुकाम हासिल कर लिया जो वो चाहती थी.

मेरिन जोसफ – मेरिन जोसफ की उम्र 23 साल है और जब वो 22 साल की थी तब उन्होंने आईपीएस ज्वाइन कर ली थी. यह बहुत बड़ी बात है की मेरिन ने अपनी पहली कोशिश में सफल प्राप्त कर ली थी. मेरिन ने अपनी मेहनत और लगन से सभी कॉम्पीटिशन फाइट किये और अपना सपना पूरा कर लिया.

बचपन में ही देखा था सपना – मेरिन कहती है की मेरा बचपन से ही सपना था की वो आईपीएस बनेगी. और मैंने बचपन से ही उसकी शुरुआत कर दी थी. कहते हैं की जिस वक्त बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून नहीं बता सकते थे उस वक्त मेरिन ने अपना सपना बता दिया था.

खुद से बनाये नोट्स – आज कल नोट्स इधर से उधर लेकर लोग पढ़ते है पर मेरिन ने हमेशा पाने नोट्स खुद बनाये है. मेरिन ने अपने सपने को सकार करने के लिए पूरी मेहनत और लगन से पढाई की और उसमे सफलता भी प्राप्त की, आज मेरिन एक सफल आईपीएस ऑफिसर के रूप में जानी जाती है.

2012 में मेरीन ने पहला आईपीएस एग्जाम दिया – मेरिन ने पहला आईपीएस एग्जाम 2012 में दिया था. मेरिन ने पहला एग्जाम ही पास कर लिया था. उसके बाद उन्होंने हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग पूरी की. मेरिन बताती है की वहां उन्होंने हथियार चलाना सिखा और अनेक ऐसे गुर सीखे जो हमारे देश की रक्षा में और अपनी सुरक्षा में काम आते है.

मेरिन की तरह देखती है अनेक लड़कियां ऐसा सपना – मेरिन उन लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है जो लड़कियां आज ऐसे सपने देख रही है. मैं चाहता हूँ की हर एक लड़की यह सपना देखे और मेरिन की तरह इस तरह अपने सपने को सकार करें. मेहनत करना जरूरी है सफलता तो एक ना एक दिन मिल ही जायेगी.

 

Show More

Related Articles

Back to top button