Hindi

2013 में ही ज़ीनत अमान नें कर ली थी अपने से 30 साल छोटे सरफराज से शादी?

अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस ज़ीनत अमान एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही ज़ीनत अमान ने  मुंबई के बिजनेसमैन सरफराज़ नाम के व्यक्ति पर मॉलेस्टेशन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। अभिनेत्री की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने सरफराज़ को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन हालही में 68 साल की ज़ीनत और 38 साल के सरफराज़ के रिश्ते का एक ऐसा सच सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नही होगा।

एक न्यूज़ वेबसाइट peeping Moon.com  के मुताबिक ज़ीनत और सरफराज़ के बीच जो रिश्ता है वो इस तस्वीर के जरिए ज़ाहिर हो रहा है।  तस्वीर में देखकर  लग रहा है की ज़ीनत सरफराज़ की पत्नी हैं।

खबरों के मुताबिक ज़ीनत और सरफराज़ की शादी 1 अगस्त 2013 को हुई थी। न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक सरफराज़ के पास ना सिर्फ ज़ीनत के साथ बिताए लम्हों की कई तस्वीरें हैं बलकी निकाहनामा भी है जिसपर ज़ीनत अमान के दसखत हैं।

सरफराज़ के वकील नें दावा किया है कि अभिनेत्री ज़ीनत नें साल 2017 में सरफराज़ के साथ मक्का भी गईं थीं। जहां वीज़ा पर जीनत अमान ने सरफराज़ का नाम अपने पति के तौर पर लिखा है।

68 साल की ज़ीनत अपने अफेयर को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहीं हैं उनकी जिंदगी में प्यार के दौरान कई उतार चढ़ाव आए ज्ञात हो की ज़ीनत अमान नें साल 1985 में एक्टर मज़हर ख़ान से शादी की थी जी़नत सुज़ैन ख़ान के पिता सजय ख़ान के साथ भी अपने अफेयर को लेकर काफी लंबे समय तक न्यूज़ के गलियारे में चर्चा का विषय रहीं। बहरहाल ज़ीनत और सर्फराज़ के रिश्ते की सच्चाई पुलिस पता लगाने में जुट गईं हैं लेकिन इन तस्वीरों और निकाहनामा को देखने के बाद हर किसी के मन में बस अब यही सवाल उठ रहा है की ज़ीनत नें सर्फराज़ पर जो आरोप लगाए हैं उसमें कितनी सच्चाई है ।

Show More

Related Articles

Back to top button