Hindi

200 करोड़ के पार पहुंची गोलमाल अगेन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर चला गोलमाल अगेन का जादू

दिवाली के बेहद खास  मौके पर रिलीज हुई  मच अवेटेड फिल्म गोलमाल अगेन लगातार  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर  30.04 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी। पहले ही वीकेंड पर फिल्म नें तकरीबन 87 करोड़ रूपए का कारोबार किया था जिसे देख ट्रेड एनालिस्ट नें भी इस बात को मान लिया था की  ‘गोलमाल अगेन’ जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो गोलमाल अगेन नें दुनिया भर में  203 करोड़ रुपये की कमाई अब तक कर ली है। गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार लगातार टक्कर दे रही है। ज्ञात हो की  सीक्रेट सुपरस्टार  दिवाली के दिन 19 अक्टूबर को रिलीज हुई वहीं गोलमान अगेन दिवाली के एक दिन बाद  20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है।

गोलमाल अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। रोहित नें कहा  मुझे खुशी है कि ‘गोलमाल अगेन’ ने इस दीवाली पर खुशी, उत्साह और मुस्कराहट सबकी जिंदगी में बिखेरी । रोहित नें दर्शकों के द्वारा फिल्म को दिए गए इस रिस्पॉंस पर उनका शुक्रियाअदा भी किया रोहित नें कहा मै दर्शकों का शुक्रगुज़ार हूं की उन्होनें गोलमाल अगेन को इतना पसंद किया।

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन गोलमाल सीरीज़ की फिल्म है लेकिन इस बार फिल्म की सबसे खास बात ये रही की फाइनली तुषार कपूर को भी डॉयलॉग बोलने को मिले वहीं एक साथ इतने सारे स्टार्स को एक साथ इस कॉमेडी फिल्म में देखना काफी एक्साइटिंग रहा फिल्म की एक सबसे खास वजह रही तब्बू और परिणीति चोपड़ा की शानदार कॉमेडी जिसनें दर्शकों को कहीं पर भी बोर नही होने दिया। अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अजय देवगन जैसे बेहतरीन सितारों नें इस बार भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कमी नही छोड़ी। अंदाज़ा लगाया जा रहा है की फिल्म जल्द ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button