Hindi

अक्षय कुमार ने मृतक स्टंटमैन के परिवार को दिए 20 लाख शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी

अक्षय कुमार ने स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए साल 2017 में इंश्योरेंस स्कीम लांच की थी। इसके तहत हाल ही में एक स्टंटमैन अब्दुल सत्तार मुन्ना के परिवार को 20 लाख रुपये मिले है। दो साल पहले अब्दुल की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।

अब्दुल एक मलयालम फिल्म के सेट पर जा रहे थे जब उनकी कार का एक्टिडेंट हो गया था। 2 साल पहले उठाए अक्षय कुमार के इस कदम के कारण आज मृत के परिवार को इस स्कीम का लाभ मिल सका है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज गुलाब ने अक्षय कुमार से सीनियर स्टंट आर्टिस्ट के परिवार के लिए मदद मांगी थी। दो साल पहले किसी स्टंटमैन के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा मिलना नामुनकिन था। अब अक्षय कुमार ने लगभग 550 स्टंटमैन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की है।
इस स्कीम को लांच करने के दौरान अक्षय ने कहा था- वह एक स्टंटमैन पहले हैं और एक्टर बाद में। अक्षय ने कहा था स्टंटमैन और वुमन का काम सबसे ज्यादा कठिन और मेहनतवाला होता है वो अपनी जिंदगी को रिस्क पर रखकर काम करते हैं। इसलिए उनके काम को और प्रोत्साहित करने के लिए ये स्कीम लाना जरूरी है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म केसरी हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं। इसके बाद अक्षय के पास ‘गुड न्यूज’, ‘मिशन मंगल’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button