Hindi

20 साल की हुईं टीवी की छोटी आनंदी 14 साल की उम्र में निभाया शादी शुदा महिला का किरदार जानें

छोटे पर्दे पर छोटी आंनदी के किरदार से घर-घ में लोगों की चहेती बनी बालिक बधु की आनंदी आज अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं अविका अपनी छोटी सी उम्र में  ही टीवी की सुपरस्टार बन गईं महज 14 साल की उम्र में सिमर की बहन रोली का किरदार निभाने वाली अविका और उनसे उम्र में दुगुने बड़े ऑनस्क्रीन पति सिद्धांत का किरदार निभाने  वाले 34 साल के मनीष राय सिंघानी के प्यार और अफेयर के चर्चे भी मीडिया के गलियारे में काफी लंबे समय तक चले।अविका नें टीवी सीरियल से सीधा इंटरनेशनल शो में एंट्री ली है ।

कलर्स के शो  बालिका बधु में आनंदी के किरदार से घर-घर में सबकी लाड़ली बनने वाली लाडो अाज 20 साल की हो गईं हैं अविका भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं लोकिन फिर भी फैंस के बीच आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं जितनी बालिका बधु में आंनदी के किरदार में और ससुराल सिमर का में रोली के किरदार में थीं ।

भोपाल की अविका नें बालिका बधु के बाद कई फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और फिर ससुराल सिमर का में सिमर की बहन रोली के किरदार में नज़र आईं अविका हिंदी के अलावा कई तमिल तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं ।

अविका और उनके को स्टार मनीष राय सिंघानी हमेशा ही अपने रिश्ते को लेकर यही कहते रहे हैं की दोनों सिर्फ बेहद अच्छे दोस्त हैं अविका और मनीष ससुराल सिमर का के बाद  एक साथ एक शार्ट फिल्म अनकही बातें में नज़र आ चुके हैं ।

अविका और मनीष की ये शार्ट फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हो चुकी है । दोनों अक्सर ही किसी भी सोशल इवेंट या फिल्मी समारोह में एक साथ शिरकत करने पहुंचते हैं और अक्सर ही एक दूसरे के साथ समय बिताते दिखाई देते हैं  अविका का इंडोनेशियन शो इंटरनेशनल स्तर पर काफी पसंद किया गया । बहरहाल फिलहाल अविका और मनीष दोनों ही छोटे पर्दे से दूर हैं औऱ जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में एक साथ नज़र आ सकते हैं । डियर अविका और मनीष आपके फैंस आप दोनों को एक बार फिर से एक साथ ऑनस्क्रीन देखने का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button