‘2.0’ की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस धूम जारी, 8 दिन बाद कमा लिए इतने करोड़
2.0 रिलीज के साथ ही हर दिन एक नए आयाम स्थापित करती जा रही है. रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस ने फिल्म को तगड़ी शुरुआत दी जिसका नतीजा रहा कि फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. ना केवल देश में बल्कि दुनियाभर में फिल्म अच्छे आंकड़े बटोर रही है. एक हफ्ते में ही फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 20.25 करोड़, शुक्रवार को 18 करोड़, शनिवार को 25 करोड़, रविवार को 34 करोड़ कमाए। फिल्म की कमाई में सोमवार को काफी गिरावट हुई और 13.75 करोड़ ही जुटा सकी. मंगलवार को इसने कुल 11.50 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने 7 दिन में कुल 132 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
#2Point0 continues its winning streak… Maintains a super-strong hold on weekdays… Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr, Tue 11.50 cr, Wed 9.50 cr. Total: ₹ 132 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2018
2.0 के वीएफएक्स और ग्राफिक्स पर बहुत काम किया गया है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है. साथ ही फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, यह फिल्म 2010 में आई फिल्म रोबोट की सीक्वल है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं.
#2Point0 sets new benchmarks…
* Is now second highest grossing *Hindi dubbed* film, surpassing *lifetime biz* of #Baahubali [first part].
* Rajnikanth’s highest grossing film ever [#Hindi].
* Will emerge Akshay Kumar’s highest grossing film today [Thu; Day 8].
HINDI version.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2018
वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस के लिए चीन से भी अच्छी खबर आई है. प्रोडक्शन कंपनी लाइका ने फिल्म के चीन में रिलीज होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.
#2Point0 to release in #China… May 2019 release… Official confirmation by producers… pic.twitter.com/LvTH9rGLXW
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2018
एक नोट को शेयर करते हुए लाइका प्रोडक्शंस ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि फिल्म 2.0 अगले साल तक चीन के 10,000 थियेटर और 56,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी, इनमें से 47000 3D स्क्रीन है.
लाइका प्रोडक्शंस चीन की मशहूर प्रोडक्शन कंपनी HY मीडिया के जरिए चीन में 2.0 को रिलीज करेगी यह फिल्म अगले साल मई में चीन में रिलीज की जाएगी बीते एक-डेढ़ साल में कई भारतीय फिल्में चीन में रिलीज हुईं, जिनमें दंगल, बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार प्रमुख हैं. इन फिल्मों ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।