‘2.0’ बनी इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म, 21 दिन में जुटा लिए इतने करोड़
डायरेक्टर एस शंकर की साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के आगे किसी दूसरी फिल्म का टिकना मुश्किल हो रहा है। तीसरे हफ्ते भी 2.0 कई फिल्मों के लिए चुनौती बनकर टिकट काउंटर पर टिकी हुई है.
भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म 2.0 की ओपनिंग शानदार रही थी। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने करीब 20 करोड़ की कमाई की थी और रिलीज के पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। यही नहीं फिल्म इस साल रिलीज हुई पद्मावत, संजू और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
In 20 days, #2Point0 in all languages has done ₹ 420 Cr Nett at the All-India Box Office..
All-time No.2 Indian Movie..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 20, 2018
रिलीज के 21 दिन बाद भी 2.0 कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं के कलेक्शन पर नजर डालें तो इसने 420 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है।’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाहुलबी 2 है।