Breaking NewsHindi

19 नवम्बर को होगी दीपिका – रणवीर की शादी, फैमिली एस्ट्रोलॉजर ने कर दी डेट फाइनल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तारीख  फाइनल हो गई है, हालाँकि अभी तक अधिकारिक रूप से घोषणा नही हुई है, मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल 19 नवंबर को उनकी शादी मुंबई में होगी.

सूत्रों के मुताबिक, ये तारीख दीपिका की फैमिली ने तय की है। सूत्र बताते हैं, “दीपिका के फैमिली एस्ट्रोलॉजर जो कि साउथ इंडिया से हैं ने रणवीरसिंह और दीपिका पादुकोण की कुंडली मिलाने के बाद 19 नवंबर को शुभ मुहर्त निकला है. दोनों परिवार इस मुहूर्त से सहमत हैं, शादी साउथ इंडियन स्टाइल ही में होगी शादी.

इसके लिए रणवीर पारंपरिक मुंडू पोशाक पहनेंगे वहीं दीपिका की वेडिंग ड्रेस बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी डिजाइन कर रही है,

सूत्रों ने ये भी बताया है  कि शादी मुंबई में ही  होगी लेकिन वेन्यू अगस्त तक फाइनल होगा, क्योंकि दोनों फैमिलीज को लगता है कि अभी इसे बुक करना जल्दबाजी होगी.

इसके अलावा दीपिका और रणवीरसिंह ने अपने अपने अभी स्टाफ की अक्टूबर से दिसम्बर तक की छुटी केंसिल कर दी है इससे साफ़ पता चल रहा है की शादी की तैयारी के लिए स्टाफ की जरुरत होगी

और साथ ही दीपिका ने पद्मावत करने के बाद कोई भी फिल्म अभी तक साइन नही की है हालाँकि दीपिका ने विशाल भरद्वाज की फिल्म साइन की थी मगर इस फिल्म के को – स्टार इरफ़ान खान की तबियत खराब होने के कारण फिल्म   फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है.

इसके अलावा रणवीरसिंह ने भी जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग भी कम्प्लीट कर ली है और  अभी वो रोहित शेट्टी की फिल्म शिम्भा कर रहे हैं इसके अलवा रणवीर ने कोई भी नई फिल्म साइन नही की हिया क्यूंकि वो   नवंबर दिसम्बर में खाली रहना चाहते हैं ताकि दोनों अपनी शादी का मज्जा ले सके |

Show More

Related Articles

Back to top button