Hindi

16 साल की स्कूल गर्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, बॉलीवुड में मची खलबली

बॉलीवुड की दुनिया में जब कोई नया चेहरा आता है, और वो तरक्की करने लग जाता है तो अनेक कलाकारों की छुट्टी हो जाती है. यह आप भी जानते हो की बॉलीवुड हमेशा नया चेहरा खोजने में लगा रहता है. ऐसे में जब बॉलीवुड को कहीं कोई नया चेहरा नजर आता है तो बॉलीवुड उसके पीछे लग जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की अपनी खूबसूरती की वजह से बहुत ज्यादा पोपुलर हो रही है.

16 साल की लड़की ने मचाया धमाल – छोटी सी उम्र की यह लड़की अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया में चर्चा में आ चुकी है. हर तरफ इस लड़की की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है की यदि यह लड़की बॉलीवुड में आती है तो अनेक बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर दे सकती है.

तस्वीरों में देख सकते हो खूबसूरती – टीवी की दुनिया से जुड़ी इस लड़की का नाम है अवनीत कौर. इस लड़की ने अनेक टीवी विज्ञापनों में काम किया है. हाल ही में इसने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की उसके बाद लगातार अवनीत का जिक्र होता जा रहा है.

पंजाब की रहने वाली है – अवनीत का जन्म पंजाब के जालंधर शहर में हुआ. अब अवनीत मुंबई में रहती है. यहाँ थियटर भी करती है और डांसिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती है. एक्टिंग की दुनिया में भी अवनीत अपनी पहचान बना रही है.

अनेक टीवी धारवाहिक में भी किया है काम – अवनीत ने छोटी सी उम्र में अनेक टीवी शो में काम किया है. वो झलक दिखलाजा सीजन 5 में भी नजर आ चुकी है. अवनीत के फैन लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

अगर टीवी की दुनिया से निकली अवनीत फिल्मो में आई तो – वैसे अवनीत की उम्र बहुत कम है पर वो अपनी उम्र से कहीं आगे निकल चुकी है. ऐसे में अवनीत फिल्मों में नजर आती है तो उन्हें कोई भी एक सफल अभिनेत्री बनने से नहीं रोक सकता है. अवनीत अगर फिल्मों में आती है तो अनेक अभिनेत्रियों के करियर के लिए खतरा बन सकती है.

अपनी खूबसूरती से छाई हुई है – अवनीत पिछले कई दिनों से शोशल साइट्स पर लगातार ट्रेंड कर रही है. अवनीत की खूबसूरती की तारीफ़ हर तरफ की जा रही है, यह है भी बहुत खुबसुरत तो तारीफ़ तो होगी ही.

 

Show More

Related Articles

Back to top button