Hindi

16 साल की बेटी के किसिंग सीन पर भड़कीं मां, जन्नत को छोड़ना पड़ सकता है शो

जन्नत जुबेर रहमानी कलर्स के शो तू आशिकी में इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहीं हैं शो में 16 साल की जन्नत के दमदार किरदार पंक्ति शर्मा के किरदार को दर्शक बखूबी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है की जन्नत और गौरी प्रधान का ये शो एक लव स्टोरी पर आधारित है। अब ऐसे में जाहिर सी बात है की अगर सीरियल लव स्टोरी पर आधारित है तो शो में किसिंग सीन भी होंगें। लेकिन किसिंग सीन पर हंगामा हो जाए तो थोड़ी हैरानी तो होगी ही 90 के दशक में टीवी शोज़ में किसिंग सीन काफी कम फिलमाए जाते थे वो भी खास तरीके से लेकिन आज के जमाने में केवल किसिंग सीन ही नही बलकी इंटीमेट सीन भी टीवी शोज़ में देखना काफी आम बात हो गई है।

इसी दौैरान हालही में कलर्स के शो तू आशिकी की शूटिंग के दौरान सेट पर सीरियल की लीड एक्ट्रेस जन्नत जुबेर की मां नें जब जन्नत और रितविक के बीच  किसिंग सीन फिल्माते देखा तो भड़क गईं और शो के प्रोड्यूसर्स के साथ बहस कर ली।

शो के प्रोड्यूसर्स नें जन्नत की मां के साथ हुई बहस के बाद भी उनकी बात पर कोई ध्यान नही दिया। दरअसल जन्नत की मां को एक कायदे में रह कर काम करना पसंद है और स्क्रीन पर दिखाई देने के लिए ऐसे सीन देना पसंद नही है। जन्नत की मां का मानना है की जन्नत अभी सिर्फ 16 साल की हैं और ऐसे में उन्हें इस तरह के लव मेकिंग या किसिंग देना सही नही लगता वो नहीं चाहतीं की जन्नत ऐसा कोई सीन स्क्रीन पर करें।

बहरहाल मामले को तूल पकड़ता देख सेट पर मौजूद लोगों नें जन्नत की मां को काफी समझाने की कोशिश की जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। जन्नत और रितविक के अलावा टीवी की मंझी हुई कलाकार गौरी प्रधान के किरदार को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button