Hindi

16 साल की उम्र में फिजिकल अब्यूज़ का शिकार हुईं थीं कंगना रनौत

बॉलीवुड में बहुत कम सितारे होते हैं जो अपनी बात को बड़ी बेवाकी के साथ करते हैं। कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्री हैं जो अपनी हर बात को बड़े ही बेवाक अंदाज़ में करना पसंद करती हैं। कंगना को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता की कंगना के बारे में लोग क्या सोचते और क्या राय रखते हैं। कंगना 23 मार्च को अपना 31 वां जन्मदिन मना रही कंगना के 31 वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं कंगना की कुछ ऐसी खास बातें तो जो उन्हें बनाती हैं। बॉलीवुड की क्वीबीते साल कंगना नें ऋतिक और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कही थी कंगना नें एक पॉपुलर शो आपकी अदालत में खुलकर अपने ऋतिक के रिश्ते के बारे में यह बात कही थी कि वो ऋतिक के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं। नेपोटिज़्म मामले में भी बॉलीवुड में लग भग हर सेलिब्रिटी नें कंगना के बयान का विरोध किया था। कंगना के कुछ खास बेवाक बयान ही यह बात साबित करते हैं की कंगना बॉलीवुड की क्वीन हैं।जब बॉयफ्रेंड आपसे दूर भागना चाहे

कंगना का बयान- हमारे लिए यह जरूरी है हम लव अफेयर की यादों को संभालकर रखें फिर चाहे उनके गिफ्ट्स हों या फिर उनके साथ अंतरंग बातें अगर कभी आपका पार्टनर आपको धोखा देना चाहे या आपसे पीछा छुड़ाए तो आपके पास ये सुबूत के तौर पर होते हैं।

सारे मर्द एक जैसे निकले

अपने रिश्तों पर खुलकर बोलीं कंगना- मैनें डॉक्टर, मॉडल और एक्टर ऐसे कई मर्दों के साथ संबंध रखे। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है की सभी के साथ एक जैसा अनुभव ही मिला सभी एक जैसे ही निकले।

जब मैं बेशर्म और चुड़ैल थी तब भी फैंस ने मेरा सम्मान किया

कंगना नें बड़े ही बिंदास अंदाज़ मे कहा था की कई लोग इंडस्ट्री में मुझे चुड़ैल और धोखेबाज़ समझते थे तब भी कई फैंस मेरा सम्मान करते थे ये मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

मेरा कोई कॉम्पिटिटर नहीं  है

 कंगना का कहना है कि बॉलीवुड में मेरा कोई कॉम्पिटिटर नही है उन्हें नही लगता की कोई एक्ट्रेस क्वीन में रानी और तनू वेड्स मनु रिटर्न में दत्तो का किरदार निभा सकती थी

इंटीमेट सीन शूट करने के बाद मैं नही कहती की मेरी इज्जत बचा लो

इंटीमेट सीन पर कंगना का बयान- मैनें कभी इंटीमेट सीन शूट करने के दौरान शॉल नही मांगा ना ही ये कहा की मेरा क्लीवेज कहीं दिख ना जाए।

मेरी बॉडी खुली तिजोरी नही हैकंगना रनौत नें विशाल भारद्वज की तारीफ करते हुए कहा कि विशाल भारद्वाज इकलौते ऐसे निर्देशक हैं जिन्हें मेरे बारे में यह बात अच्छी लगी की मैं अपने बदन को खुली तिजोरी की तरह नही समझती। मै अपने हर सीन को बड़ी ही संजीदगी के साथ करती हूं।

बॉलीवुड में झूठे लोग झूठी बातों पर भी बोलीं कंगना

बॉलीवुड में दोस्ती और रिश्तों को लेकर भी कंगना नें खुलकर बात करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में जस्ट गुड फ्रेंड का मतलब होता है फ्रेंड्स विथ बेनिफिट्स जिन्हें प्रमोट किया जाता है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button