Hindi

जाने क्यों सिर पर दुपट्टा ओढ़े और माथे पर बिंदी लगाए नजर आए गौतम गंभीर ?

क्रिकेटर गौतम गंभीर देश और समाज को लेकर अपने विचारों के चलते अक्‍सर खबरों में रहते हैं. जबकि इस बार गौतम गंभीर अपने माथे पर बिंदी और सिर पर दुपट्टा व शरीर पर साड़ी को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, गौतम ने यह रूप देश में ट्रांसजेंडर्स के साथ समानता की आवाज उठाने के लिए बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर जबर्दस्त सराहना भी मिल रही है.

दरअसल, गौतम ने यह रूप ‘हिजड़ा हब्बा’ के सातवें एडिशन के उद्घाटन के के वक्त अपनाया जिसका आयोजन शेमारी सोसायटी ने किया था.

जब गौतम वहां पहुंचे तो इन्हीं लोगों की तरह ड्रेस पहने हुए थे और इस तरह ड्रेसअप में गौतम गंभीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

गौतम का मानना है, ‘ट्रांसजेंडर को अक्सर समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और ये लोग हिंसा का भी शिकार होते हैं.’ उन्होंने कहा, इन लोगों को अपने से अलग या कुछ भी समझने से पहले हमें सिर्फ इतना याद रखना चाहिए कि ये भी सबसे पहले इंसान हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button