Hindi

15 साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं बाबू जी जरा धीरे चलो की याना गुप्ता

बॉलीवुड में आइटम नंबर का दौर हमेशा से चलता रहा है यही वजह है कि बॉलीवुड में हमेशा से ही आइटम गर्ल भी बेहद खास रहीं हैं कई बॉलीवुड हसीनाओं नें आइटम डांस किए हैं करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या रॉय बच्चन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी हैं। लेकिन आज भी बॉलीवुड में फिल्म दम के गाने बाबू जी जरा धीरे चलो की आइटम गर्ल याना गुप्ता के बेहतरीन डांस को लोग याद करते हैं। आज भी शादियों और पार्टीज़ में याना गुप्ता के इस आइटम नंबर पर लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं।

इस गाने की सबसे खास बात यह रही की पहली बार बॉलीवुड में किसी आइटम नंबर में किसी खूबसूरत हसीना नें भैंस पर चढ़कर डांस करते हुए स्टेज पर एंट्री की थी याना की एंट्री नें लाखों दिलों पर उस दौरान बिजली गिरा दी थी। लेकिन याना गुप्ता अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गईं।

23 अप्रैल 1979 को चेकोस्लोवाकिया के बर्नो में जन्मीं याना नें बेहद कम उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में अपना कदम रखा था  महज़ 16 साल की उम्र में याना गुप्ता नें मॉडलिंग करना, एड फिल्म और शॉर्ट फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था।

आपको बता दें की याना पॉपुलर ब्रांड किंगफिशर की सबसे फेमस और पॉपुलर मॉडल रह चुकी हैं। याना नें कई ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2003 में आई फिल्म बाबू जी जरा धीरे चलों में अलग और खास डांस परफॉर्मेंस की वजह से मिली। याना नें 2001 में सत्यकाम गुप्ता नामक व्यक्ति से शादी की थी हालाकि दोनों की शादी साल 2005 में ही टूट गई।

कई सालों बाद याना डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में पार्टीसिपेट करने पहुंची थी यही नही याना डांस रियलिटी शो के फाइनल स्टेज तक  भी पहुंची।

पर बहरहाल याना फिल्मों से काफी दूर हैं लेकिन 15 साल बाद झलक दिखलाजा में उनकी वापसी के साथ बॉलीवुड में एक बार फिर से उनकी उम्मीदें बढ़ गईं हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button