HindiNews

15 साल पहले ही रणबीर की दुल्हन बनने वाली थीं आलिया, पर इस कारण नही हो पाया रिश्ता

फिल्म इंडस्ट्री के नए नवेले लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें भी सामने आने लगी हैं. फिल्मी गलियारे में हो रही चर्चाओं की मानें तो साल 2020 में आलिया भट्ट रणबीर कपूर की दुल्हन बन जाएंगी. हालांकि, ये काम 15 साल पहले ही हो जाता, मगर बात बन ना सकी.

आलिया भट्ट उस वक्त 11 साल की थीं और रणबीर कपूर 20 साल के थे. उस दिन को याद करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘रणबीर उन दिनों संजय लीला भंसाली को फिल्म में असिस्ट कर रहे थे. मुझे उनके साथ एक फोटोशूट कराना था. मुझे उनके कंधे पर अपना सिर रखना था लेकिन मुझे बहुत शर्म आ रही थी’

दरअसल, सालों पहले संजय लीला भंसाली 1976 में आई फिल्म ‘बालिका बधू’ की रीमेक बनाना चाहते थे. इस फिल्म के लिए वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को कास्ट करने की तैयारी में थे. इसके लिए दोनों का फोटोशूट कराया गया. मगर किसी कारणवश यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया और फिल्म बन ना सकी.

रणबीर कपूर ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस फोटोशूट का जिक्र किया है. उन्होंने कहा, ‘अगर उस वक्त मेरी और आलिया की वह फिल्म बन जाती तो वह बेशक शानदार होती.’ करीब डेढ़ दशक बाद आखिरकार यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है.दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ दिखेंगे। यह फिल्म अगस्त 2019 में रिलीज होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button