फोटोशॉप जिससे हम किसी का भी चेहरा किसी को भी लगा सकते हैं, पर कभी कभी कोई अनजान या कोई जानबूझ कर ऐसी तस्वीरें बना देता है जो हंसी के पात्र बन जाती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के महान सितारों की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने वाले है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों की तस्वीरें दिखाने वाले है जो उनके प्रशसकों ने बनाई थी पर क्या करते बेचारे फोटोशॉप की पूरी जानकरी ना होने के कारण फोटो तो बनी पर ऐसी बनी की बच्छा भी देखकर हंसने लग जाए। इन तस्वीरों को देखने के बाद हंस हंस कर आपका पेट दर्द करने लग जाएगा। शायद इन तस्वीरों को देखने के बाद आप फोटोशॉप में किसी की फोटो बनाने से भी कतरायेंगे क्योकि इन फोटो को जिसने एक बार देख लिया वो बार बार इन फोटो को याद जरुर करेगा , क्योकि ये फोटो है ही ऐसी – हां जी ये अक्षय कुमार और ट्विंकल ही हैं पर शायद किसी ने इनकी चुटकी ले ली हैं तुषार कपूर इनके साथ भी फोटोशॉप ने भद्दा मजाक किया है.खान में खान सलमान खान सलमान खान जल्द ही इनके साथ शादी करने वाले है पर फोटोशॉप के सहारे इसे देखने के बाद शायद ही आप कहो की ये फैक है जी हाँ ये फैक ही है पर फोटोशॉप के जानकर ने बहुत अच्छी फोटो बनाई है जो हमने हंसाने के काम आ रही है.शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बादशाह की नाइ फिल्म में वो कुछ ऐसे करते नजर आने वाले हैं. श्लमन का फैन भाई ने मुहं तो अपना चिपका लिया पर आईने का क्या ? कैटरिना और शाहरुख़ के साथ फिर हुआ ऐसा शायद ही आपको ये फोटो पसंद ना हो .हा हा इस पोज को देखने के बाद शायद आपको इनका पोज इच्छा लगे हुरर रे बच्चा पार्टी कभी ऐसे नजर आते थे ये सितारे बचपन में इनका तो lol हो गया ! मेरा तो पेट दर्द करने लग गया है और आपका ये आशिकी सिर्फ तुमसे हम दिल दे चुके सनम शायद इन्हें इस अभिनेत्री से कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया हैसैफ अली खान की छुट्टी करीना के इस फैन्स ने तो साड़ी हदें पार कर दी . बच्चा पार्टी या शरारती फोटोशॉप इस फोटो को देखने के बाद आपको आपका बचपन याद जरुर आ गया होगा. हा हा इनका तो मजाक भी बुरी तरह बना है. शायद ही आपने ऐसी फोटो आज से पहले देखि हो ये फोटोशॉप का कमाल है जनाब कुछ भी कैसे भी किया जा सकता है