Hindi

फिर से आ रहा है सिंघम !

रोहित शेट्टी की दो फिल्मो की सीरिज बहुत ही ज्यादा पापुलर है उनमे से एक गोलमाल सीरिज तो दूसरी सिंघमरोहित शेट्टी इन दिनों  रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’  फिल्म बना हैं। इसके बाद वे सिंघम 3 पर काम शुरू करेंगे। रोहित ने कह दिया है कि पहले सिंघम 3 बनेगी इसके बाद दूसरी फिल्में

बीच में अफवाह उड़ी थी कि सिंघम 3 में सनी देओल लीड रोल निभाएंगे। इस पर रोहित शेट्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अजय देवगन को ही लेकर फिल्म बनाएंगे और किसी अन्य अभिनेता के साथ उनका सिंघम 3 बनाने की सोच भी नही सकते |

Show More

Related Articles

Back to top button