Hindi

14 साल पहले ऐश्वर्या से सेट पर ऐसी हालात में मिलने पहुंचते थे सलमान जानकर हैरान रह जाएंगे आप

सलमान औऱ ऐश्वर्या बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जिनके प्यार के किस्से आज भी लोगों की जुवां पर बने हुए है एक ऐसा ही किस्सा है जब 14 साल पहले ऐश्वर्या से मिलने सलमान ऐसी हालत में पहुंंचे थे जिसकी वजह से  ऐश्वर्या को सुपर हिट फिल्म से हांथ धोना पड़ा और उन्हें बाहर निकाल दिया गया ऐश्वर्या की इस फिल्म को आज 14 साल पूरे हो गए ।

सलमान और ऐश्वर्या आज भले ही एक दूसरे से हमेशा के लिए दूर जा चुके हैं लेकिन जब भी बॉलीवुड के प्रेमी जोड़ों का नाम लिया जाता तो सलमान और ऐश का नाम आता है बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान 14 साल पहले ऐश्वर्या को लेकर इतने ज्यादा संवेदिनशील थे ऐश्वर्या का जुनून सलमान के सिर पर कुछ इस कदर छाया रहता था की सलमान ऐश से मिलने उनके सेट पर कभी भी पहुंच जाते नशे में धुत सलमान को देख सेट पर मौजूद लोग उनसे खौफ खाते ।

शाहरूख और रानी मुखर्जी की 2003 में आई फिल्म चलते-चलते बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए 14 साल पूरे हो चुके हैं बहुत कम लोग हैं जो ये जानते हैं की चलते-चलते फिल्म में रानी मुखर्जी की जगह शाहरूख के साथ ऐश्वर्या को कास्ट किया गया था फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन सलमान फिल्म के सेट पर कभी भी पहुंच जाते और शराब के नशे में गाली गलौच और मारपीट करते शाहरूख समेत फिल्मेकर्स भी सलमान की इन हरकतों से तंग आकर ऐश्वर्या को फिल्म से हटाने के लिए मजबूर हो गए और ऐश की जगह फिल्म में ऐश की खास और करीबी दोस्त रानी मुखर्जी को लिया गया ।

बहुत कम लोग ये जानते हैं की ऐश्वर्या और रानी कभी काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं और अक्सर दोनों को किसी भी पार्टी या खास मौकों पर एक दूसरे के साथ देखा जाता था ।

ऐश्वर्या और रानी दोनों की दोस्ती में इस फिल्म के शुरू होने के साथ ही दरार पड़ गई ।

इतना ही नही सलमान की वजह से शाहरूख नें भी फैसला ले लिया की वो ऐश के साथ फिल्मों में काम नही करेंगे हालाकि बाद में शाहरूख और ऐश नें कई फिल्मों में एक साथ काम किया ।

सलमान के डर से कोई भी फिल्मेकर ऐश्वर्या के साथ काम करने को तैयार नही होता था सलमान का बड़बोला पन और ऐश के लिए उनकी दिवानगी जुनून की हर हद पार कर रही थी सलमान के आए दिन मार पीट और हंगामे से तंग आकर आखिरकार ऐश नें सलमान से अलग होने का फैसला कर लिया

 

Show More

Related Articles

Back to top button