Hindi

13 साल की हुईं रवीना टंडन की बेटी राशा समंदर की लहरों के बीच मनाया बर्थडे तस्वीरें वायरल

रवीना टंडन की बेटी राशा 13 साल की हो गईं राशा नें अपना 13 वां जन्मदिन समंदर की लहरों के बीच मनाया इस अलग बर्थडे थीम की पार्टी का आइडिया राशा की मां रवीना टंडन का था रवीना टंडन की बेटी राशा बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। राशा के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं और मस्त मस्त गर्ल के फैंस के बीच राशा के जन्मदिन  की तस्वीरें बखूबी पसंद की जा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BgWaWagFJxb/?utm_source=ig_embed

रविना टंडन अपनी बेटी राशा और कुछ खास करीबी दोस्तों के साथ मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पहुंची जहां एक खास फेरी में रवीना और उनके पूरी टीम नें राशा का जन्मदिन मनाया। ग्रीन कलर की इस प्रिंटेड ड्रेस में राशा किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BgV_DyMl9D4/?utm_source=ig_embed

रवीना नें अपनी लाडली प्रिंसेस के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं हैं जिसमें रवीना अपनी सहेलियों के साथ फुल ऑन पार्टी के मूड में नज़र आ रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BgWDGZulW59/?utm_source=ig_embed

वहीं रविना की बेटी राशा भी अपनी सहेलियों के साथ अपनी बर्थडे पार्टी एंजॉय करती दिखीं।

https://www.instagram.com/p/Bfd-M9bFWYc/?taken-by=officialraveenatandon

ज्ञात हो की रवीना टंडन नें साल 2004 में बिज़नेस मैन अनिल थडानी के साथ शादी की। शादी के बाद काफी लंबे समय तक रवीना फिल्मी पर्दे से दूर रहीं रवीना नें बीते साल फिल्म मातृ के साथ बॉलीवुड में एक बार फिर से दस्तक दी हालाकि रवीना की फिल्म मातृ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई लेकिन रवीना की री एंट्री से उनके फैंस काफी खुश हैं और बॉलीवुड में अपनी इस चहेती एक्ट्रेस को एक बार फिर से देखने की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गईं हैं। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी रोजमर्रा की एक्टिवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। रवीना नें साल 1993 में आई फिल्म पत्थर के फूल के साथ बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया था और इसके बाद अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में कीं।

Show More

Related Articles

Back to top button