Hindi

जहरीले सांपों का दिवाना हैं ये स्नेक मैन अब तक पकड़ चुका है 3000 से भी ज्यादा सांप

इस बात से हर कोई वाकिफ हैं की दुनिया भर में सबसे ज्यादा सांप भारत में ही पाए जाते हैं । भारत में पाया जाने वाला सबसे ज्यादा जहरीला सांप किंग कोबरा को दूर से ही देख कर बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं कहतें किंग कोबरा के काट लेने से व्यक्ति की फौरन मौत हो जाती है । सापों को दूर से ही देखकर लोग उन्हें मार देते हैं या दूर भाग खड़े होते हैं  लेकिन इसी देश में एक ऐसा भी इंसान है जिसे सांपो से बेहद प्यार है। ये इंसान सांपों की जान बचाने के साथ -साथ इंसानों को भी सांप से बचाने के काम में लगा हुआ है। साथ ही सांपो का इलाज भी करता है। और इसी लिए इस इंसान को स्नेक मैन के नाम से जाना जाता है।

 

इस स्नेक  मैन का असली नाम वावा सुरेश है। तिरुवनंतपुरम के वावा सुरेश नें बेहद छोटी सी उम्र में ही सांपों को पकड़ना शुरू कर दिया था  वावा इसे अपना कर्म समझते हैं अपने इस शौक के लिए वावा नें सरकारी नौकरी करने से भी इंकार कर दिया और इस काम को समाज।सेवा समझ कर करने लगे।

आपको बता दें की तिरूवनंतपुरम के सुरेश अब तक 3000 से भी ज्यादा सांपों को पकड़ चुके हैं इन सापों की लिस्ट में 100 से भी ज्यादा कोबरा और किंग कोबरा शामिल हैं। तिरूवनंतपुरम की जनता के लिए वावा साक्षात इश्वर के किसी अवतार से कम नही हैं। इतना ही नही वावा उन लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं जो सर्प दंश से पीड़ित होते हैं।इतने सालों से इस खतरनाक पेशे में लगे हुए वावा सुरेश को इस काम को करना कई बार महंगा भी पड़ा कई बार उन्हें सांप नें काटा भी लेकिन इसके बाद भी सुरेश नें अपना ये काम बंद नही किया।

सुरेश अपने इस काम की वजह से लोगों के लिए एक आदर्श उदाहरण बने हुए हैं अब उनके क्षेत्र में जब भी किसी रहवासी को उसके आस पास कोई सांप दिखाई देता है तो वो फौरन वावा सुरेश को बुलाते हैं सुरेश सांप को पकड़ कर बस्ती से दूर जंगलों में जाकर छोड़ देते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button