Hindi

बॉलीवुड के ये हैं 10 सबसे महंगे तलाक, एलिमनी रकम जानकार हैरान हो जाएंगे आप

बॉलीवुड में जहाँ लव स्टोरी बनते बिगड़ते रहती है वहीँ शादी भी यहाँ होती है और टूटती भी है. कई स्टार कपल्स ऐसे हैं जो कभी पति पत्नी थे मगर आज वो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं.
शादी करना जितना मुश्किल है उससे भी ज्यादा मुश्किल तलाक है क्यूंकि एक तो ये भावनात्मक रूप से आपको अंदर से तोड़ देता है दूसरा इसमें बहुत शादी से ज्यादा खर्चा होता है क्यूंकि आपको अपने पार्टनर से अलग होने के एवज से एक अच्छी खासी रकम देनी होती है.

अब आप सोच रहे होंगे कि तलाक में इतना खर्च किस बात का? तो कहानी ये है कि तलाक के बाद हर्जाना या मुआवजा देना पड़ता है। जहां एक ओर आम जनता के बीच मुआवजे की रकम हजार या कभी-कभी लाख तक सीमित होती है, वहीं सितारों का नाम आते ही ये रकम करोड़ों तक पहुंच जाती है. अपने पसंदीदा कलाकार के तलाक की खबर सुनकर आपका दिल टूटा होगा। लेकिन आज उनके सेटलमेंट की रकम जानकर धक्का लगने वाला है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाकों के बारे में.

90’s की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 11 साल की शादी के बाद 2016 में तलाक लिया था। तलाक के दौरान करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था। जिसके तहत बिजनेसमैन संजय हर महीने 10 लाख रुपयों का भुगतान करिश्मा को करते हैं। ये पैसे उनके दो बच्चों की देखरेख में खर्च किए जाते हैं.

फरहान और अधुना के तलाक की खबर आने पर कई लोग हैरान थे, क्योंकि कपल ने शादी के 16 सालों बाद अलग होने का फैसला लिया। इससे पहले न तो फरहान और न ही अधुना का कोई अफेयर चर्चा में रहा। ऐसे में इनका तलाक लेना कई लोगों के लिए शॉकिंग था। तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की। इसके अलावा फरहान अपनी बेटी की देखभाल के लिए हर महीने मोटी रकम अदा करते हैं.

ऋतिक रोशन और सुज़ैन का तलाक सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में गिना जाता है। दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी और अफेयर्स की खबरों के चलते कपल ने तलाक लिया। कहते हैं कि सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी, जिसमें से 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए.

शादी की तरह ही सैफअली खान और अमृता के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे तलाक लिया. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था ‘तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वे दे चुके हैं. साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं’

रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं. कहते हैं संजय इनसे काफी प्यार करते थे और तलाक के काफी समय बाद तक रिया के सभी खर्चे उठाते रहे. मुआवजे के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रुपये दिए इसका ऑफिशियल खुलासा तो नहीं किया गया। लेकिन खबरों की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपये अदा किए थे. साथ ही महंगी कार भी दी थी.

संजय दत्त से तलाक के बाद रिया ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से शादी की थी, लेकिन इनका रिश्ता भी टिक नहीं पाया और दोनों ने तलाक ले लिया। कहते हैं रिया ने मुआवजे के रूप में हर महीने 4 लाख रुपये की मांग की थी। जिनमें से 3 लाख उन्होंने अपने लिए और 90,000 के करीब अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए मांगे थे.

फिल्म प्रोड्यूसर और  रानी मुखर्जी के पति आदित्य ने अपनी पत्नी पायल से तलाक से लेने के लिए 50 करोड़ रुपये अदा किए थे। इसी के साथ आदित्य का तलाक भी देश के सबसे महंगे तलाकों में शामिल हो गया.

मल्टी टैलेंटेड प्रभुदेवा ने साल 2011 में रमलथ से तलाक लिया। उन्होंने एलिमनी के तौर पर नगद तो मात्र 1 लाख रुपये प्रदान किए। लेकिन उसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी रमलथ को दी। इसी के चलते ये बॉलीवुड का काफी महंगा तलाक बन गया।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में कपल ने तलाक ले लिया.आमिर को ये तलाक काफी भारी पड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे.

बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स की गिनती में शामिल रहे अरबाज और मलाइका का तलाक भी काफी चौंकाने वाला था। हालांकि इनके तलाक की एलिमनी का कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया। लेकिन खबरों की मानें तो मलाइका ने मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रुपयों की मांग की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button