Hindi

एक्ट्रेस चाहत खन्ना की कार पर शराबियों ने किया हमला, अकेले भिड़ीं, चप्पलों से पीटा

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए होली का दिन काफी भयानक रहा. होली उनके लिए बुरा एक्सपीरियंस लेकर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कार पर 10-15 शराबियों ने मिलकर हमला कर दिया. ये घटना मलाड के पास शाम 7 बजे के करीब हुई. शराबियों ने ड्राइवर को भी मारा और स्क्रीन शील्ड को भी तोड़ दिया.

https://www.instagram.com/p/BvOGYFYneY9/

 

रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत ने तुरंत पुलिस को फोन किया, क्योंकि उस वक्त उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया. किसी ने उकी मदद नहीं की. इसके बाद एक्ट्रेस ड्राइवर को बचाने के लिए उन शराबियों से भिड़ पड़ीं. उन्होंने शराबियों को चप्पलों से मारना शुरू कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BvUfQJyn-Fu/

 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुछ समयय पहले ही चाहत ने अपनी मां को खो दिया. उनकी मां का निधन हो गया. चाहत ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

Show More

Related Articles

Back to top button