Hindi

बुरी नजर से बचने के लिए यह 10 बॉलीवुड स्टार ऐसे टोटके अपनाते हैं, पढ़ें

सलमान खान – इनके बारे में तो शायद ही बताने की जरुरत पड़े, फिर भी बता देता हूँ सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 10 को लेकर बहुत चर्चा में हैं। वैसे इनकी हर एक फिल्म ईद के दिन ही रिलीज की जाती हैं। इनके लिए ईद का दिन बहुत ही ज्यादा लकी हैं। वैसे यह अपने हाथ में ‘ब्लू ब्रेसलेट’ भी रखते हैं।

अमिताभ बच्चन – बिग बी अमिताभ को सदी का महानायक कहा जाता है। इनका मनना है की जब भी वो क्रिकेट लाइव देखते है तो भारत की टीम की विकेट गिरने लग जाती हैं। ऐसे में वो कभी भी क्रिकेट लाइव नहीं देखते हैं। इनके हाथ में एक रूबी की अंगूठी है जो यह हमेशा पहन कर रखते हैं। वैसे इनके हाथों में हमेशा दो घड़ियाँ होती हैं।

कैटरीना कैफ – कैटरीना ने अभिनय की दुनिया में अच्छा नाम कमाया है पर जब यह बॉलीवुड में आई तो इनका बॉलीवुड कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म होता नजर आ रहा था। और तब इन्होने अजमेर दरगाह जाना शुरू किया और चमत्कार की तरह इन्हें बॉलीवुड में एक ख़ास जगह मिल गई। उसके बाद जब भी इनकी कोई न्यू फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले अजमेर दरगाह जरुर जाती हैं।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button