Hindi

10 साल के पति के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी रागिनी उर्फ तेजस्वी प्रकाश

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को लोग स्वरागिनी के बाद से एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे थे तो लीजिए आपका इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है ।

जी हां आपकी चहेती रागिनी उर्फ तेजस्वी सोनी टीवी के नए शो पहरेदार अपने पिया की में 10 साल के एक छोटे बच्चे की पत्नि के किरदार में दिखाई देगीं ।

जी हां  आपको  सोनी टीवी का ये नया शो 90 के दशक की फिल्म लम्हे की याद दिलाएगा जिसमें श्री देवी अपने से काफी छोटे अनिल कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देती हैं ।

 

आपको बता दें की कर्लस के शो स्वारगिनी में दर्शकों नें रागिनी के किरदार को काफी पसंद किया ।

इस शो के बाद स्वरा का किरदार निभाने वाली हेली एक बार फिर से कर्लस के शो देवांशी में देवांशी के किरदार के साथ वापसी कर चुकी हैं ।

https://www.instagram.com/p/BOha5mygbZ0/?taken-by=tejasswiprakash&hl=en

वहीं तेजस्वी भी किसी नए प्रोजेक्ट की तलाश में थी तेजस्वी की तलाश सोनी टीवी के नए शो के साथ खत्म हो गई ।

आपको बता दें 25 साल की तेजस्वी नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत लाइफ ओके के शो 2612/2613 के साथ की थी 

हालाकिं इस शो से उन्हें कुछ खास पहचान नही मिली इसके बाद तेजस्वी कलर्स के शो संस्कार धरोहर अपनों की में नज़र आईं इस शो में धारा के रोल में तेजस्वी को काफी पसंद किया गया ।

रागिनी के किरदार के लिए तेजस्वी को बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है । इसके अलावा भी तेजस्वी कई टीवी अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं ।

तेजस्वी नें इंजनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया ।

और टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने शुरू किए किस्मत ने तेजस्वी का साथ दिया और तेजस्वी आज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मानी जाती हैं ।

सोनी पर शुरू हो रहे तेजस्वी के नए शो पहरेदार पिया की कहानी की बात करें तो कुछ -कुछ ये कहानी स्टार प्लस के ऑफ एयर हो चुके शो गुलाल की कहानी से मेल खाती दिखेगी सीरियल में कुछ ऐसे हालात हो जाएंगे की तेजस्वी को 10 साल के लड़के के साथ शादी करनी पड़ेगी आगे चलकर उस लड़के को तेजस्वी से प्यार हो जाएगा और फिर कहानी में नया दौर शुरू होगा ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button