Hindi

हैंडी एर्सेल नाम की इस खूबसूरत लड़की के बारे में जानिए दिलचस्प बातें

इस क्यूट सी लड़की की इस प्यारी सी तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए इस देसी गर्ल को आपने कई बार कई वीडियोज़ में देखा होगा य एक्ट्रेस करोड़ो दिलों की धड़कन है आपमे से बहुत लोग इसका नाम जानते होंगें लेकिन इस क्यूटी पाई का असली नाम बेहद कम लोग जानते होंगे कई पॉपुलर हिंदी गानों में नज़र आने वाली इस हसीना का असली नाम हैंडी एर्सेल है।

इस एक्ट्रेस को देखकर आपको भले ही ऐसा लगता हो कि ये देसी गर्ल हैं लेकिन ऐसा नही है जी हां बॉलीवुड की ये हसीना हिन्दुस्तानी नही हैं।  ये खूबसूरत एक्ट्रेस तुर्की की रहवासी हैं तुर्की की इस ब्यूटी क्वीन को भारत में  हयात और मूरत के नाम से जाना जाता है।

हैंडी एर्सेल को हयात और मूरत नाम उनके फैंस नें दिया है हैंडी एर्सेल का जन्म 24 नवंबर 1993 को तुर्की में हुआ था हैंडी एर्सेल नाम की ये अदाकारा हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं आपको बता दें की हैंडी एर्सेल एक बेहतरीन मॉडल हैं।

हैंडी एर्सेल बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन हैंडी के पिता चाहते थे कि वो एक डॉक्टर बनें 24 साल की हैंडी कई तुर्की शोज़ में नज़र आ चुकी हैं। देखें हैंडी एर्सेल की तस्वीरें-

https://www.instagram.com/p/BdmxMHehBAD/?hl=en&taken-by=handemiyy

हैंडी एर्सेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रोज़ाना की हर एक्टीविटी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर हैंडी की फैन फोलोविंग भी काफी ज्यादा है।

Show More

Related Articles

Back to top button