Hindi

हिमालय की वादियों में योगा कर रही हैं बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंड़कर पिछले लंबे टाइम से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन आपको बता दें की उर्मिला कुछ समय पहले ही अपना 43वां जन्मदिन मनाने के बाद हिमालय की गोद में बसे पांगोंग त्सो पहुंची, जहां हिमालय की हसींन वादियों के बीच उर्मिला योगा करती नज़र आईं ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंड़कर नें कुछ समय पहले ही सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एंट्री की है और आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं । उर्मिला नें  हालही में अपनी सोलो ट्रिप की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जो सोशल साइट पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं ।

 

एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में कर चुकीं उर्मिला नें अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 1977 में आई  फिल्म कर्म के साथ की थी मराठी फिल्म जाकोल करने के बाद साल 1981 में आई हिंदी फिल्म कलयुग में दिखाई दीं ।

लेकिन ये फिल्में करने के बाद उर्मिला को दर्शकों नें साल 1983 में आई हिंदी फिल्म मासूम में देखा । मासूम में उर्मिला की जोरदार एक्टिंग की दर्शकों नें काफी तारिफ की ।

गोवा में अपने पति मोहसिन के साथ बर्थडे सेलीब्रेट करने के बाद उर्मिला कुछ फुर्सत के पल सबसे दूर अकेले बिताना चाहती थीं इसी वजह से उर्मिला सबसे दूर अपने सोलो टूर पर निकल पड़ीं ।

बॉलीवुड सफर के दौरान जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं,खूबसूरत, तेहज़ीब, प्यार तूने क्या किया, पिंज़र, भूत जैसी कई सुपर हिट फिल्में कर चुकीं उर्मिला मातोंड़कर के करियर में कई उतार चढ़ाव आए । मराठी, तमिल, हिंदी फिल्मों के बाद उर्मिला नें कर्लस के डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा जैसे टीवी शोज़ में बतौर जज की भूमिका में काम किया ।

बीते साल 9 मार्च 2016 को उर्मिला अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं मोहसिन पेशे से  एक बिजनेसमैन है उर्मिला और मोहसिन की शादी की सबसे खास बात ये रही की दोनों की शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति रिवाज़ के साथ की गई ।

आपको याद होगा की उर्मिला के बिज़नेसमैन पति मोहसिन फरहान अख्तर की बहन ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म लक बाय चांस में काम कर चुके हैं और फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दे चुके हैं । बिज़नेसमैन होने के साथ-साथ मोहसिन सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म इट्स मैन्स वर्ल्ड में भी लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे ।

Show More

Related Articles

Back to top button