Hindi

स्वरा भास्कर ने कभी की थी पाकिस्तान की तारीफ़, अब कर रही है आलोचना, लोगों ने कहा ‘गिरगिट’  

स्वरा भास्कर अपनी विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं, अपनी इसी बेबाकी के कारण वे अक्सर वो विवादों में भी घिर जाती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जाता है.

 एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है, दरअसल, उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को वल्गर कंटेंट की वजह से पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है, इसी बात से खफा स्वरा ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ भड़ास निकाली है.

फिल्म बैन होने के कारण स्वरा इतनी ज्यादा नाराज हो गई कि उन्होंने पाकिस्तान को असफल स्टेट तक कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि पाकिस्तान को शरिया कानून द्वारा चलाया जाता है.

 पाकिस्तान के बारे में अपना नजरिया बदलने वाली स्वरा को सोशल मीडिया पर गिरगिट तक कहा जा रहा है दरअसल, स्वरा जब पहली बार पाकिस्तान गई थी तो उन्होंने वहां दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की खूब तारीफ की थी

इस बार को लेकर स्वरा को पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा होकेन ने ट्विटर पर उनके बयान के लिए ट्रोल किया है.

उर्वा ने ट्विटर पर स्वरा के 2 वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो को ट्वीट करते हुए उर्वा ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा, ‘क्या मुझे और भी कुछ कहने की जरूरत है?’ दरअसल दोनों वीडियो में स्वरा पाकिस्तान के बारे में विरोधाभासी बयान देती नजर आ रही हैं.

https://twitter.com/VJURWA/status/1002964922605756421

पहले वीडियो में स्वरा पाकिस्तान की तारीफ कर रही हैं कि उन्हें वहां बहुत प्यार मिला है। वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि लाहौर, लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क से भी बेहतर है.

वहीं दूसरे वीडियो में स्वरा और फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की टीम फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से बातचीत कर रही है, जिसमें स्वरा पाकिस्तान को एक असफल देश कहते हुए कह रही हैं कि वहां की बोली भारत की बोली से बहुत खराब है.

https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1003159061611757569

स्वरा के इन्हीं विरोधाभासी बयानों पर उर्वा ने उन्हें ट्रोल किया है. उर्वा के इस ट्वीट के बाद भारत और पाकिस्तान के कई यूजर्स ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

https://twitter.com/gulatidivyaa10/status/1003312884103778305

 

अभी तक स्वरा की तरफ से बात की कोई सफाई नही है आई.

Related Articles

Back to top button