Hindi

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ के सेट पर अनन्या पांडे नें के लिए बनाया वीडियो कहा शुक्रिया

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की तस्वीरें हालही में सामने आईं हैं साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरूण धवन जैसे सितारों नें बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

https://www.instagram.com/p/BhbgLt7FraM/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp

फिल्म की सक्सेस को देखते हुए करण जौहर नें इसके सेकेंड पार्ट की अनाउंसमेंट भी कर दी थी गौरतलब है कि करण जौहर बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉंच करने के लिए भी जाने जाते हैं।  स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ करण जौहर चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे को लॉंच कर रहे हैं।

अनन्या के अलावा फिल्म में टाइगर श्रॉफ और एक और नया चेहरा दिखाई दे रहा है तारा सुतारिया का फिल्म के पहले पार्ट में 2 हीरो और एक हिरोइन थी वहीं फिल्म के इस दूसरे पार्ट में 2 हिरोइनें और एक हीरो है।

https://www.instagram.com/p/Bhbgdn_FjR5/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp

टाईगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया तीनों ही कॉलेज स्टूडेंट के रूप में नज़र आएंगे।

https://www.instagram.com/p/BheuT1jF2Eu/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp

वैसे अनन्या पांडे भले ही बॉलीवुड में अभी डेब्यू कर रहीं हैं लेकिन इसके पहले ही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वैरिफाई हो चुका है। अनन्या की सोशल मीडिया पर फैन फोलोविंग काफी ज्यादा है और हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BdH7NTnlTxw/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp

आपको बता दें की फिलहाल अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग देहरादून में चल रही है। जहां शूटिंग के सेट पर अनन्या पांडे नें एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

https://www.instagram.com/p/BhWtC_RFxt9/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp

यह वीडियो अनन्या नें अपने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें अनन्या नें फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

https://www.instagram.com/p/BheOc0plg-I/?hl=en&taken-by=ananyapandayfp

अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग देहरादून के एक इंटरनेशनल स्कूल में चल रही है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button