HindiTelevision

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की मेंहदी का वीडियो, शाही अंदाज़ में आज कर रहे हैं शादी – देखें वीडियो

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर जोड़े गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं दोनों नें बीते साल दिल्ली में गुप चुप सगाई की थी जिसके कुछ समय बाद एक लीडिंग इंग्लिश न्यूज़ पेपर को दिए गए इंटरव्यू में इस बात को कुबूल किया की दोनों नें सगाई कर ली है और जल्द शादी करने वाले हैं बीती रात गौतम और पंखुड़ी की मेंहदी और संगीत की रस्में अदा की गईं जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर गौतम और पंखुड़ी के फैंस के बीच काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/BexXmtuBDP5/?taken-by=razia.sultan17

पिंक कलर की इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में पंखुड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं उनकी हांथों में लगी मेंहदी भी काफी अच्छी लग रही है।

https://www.instagram.com/p/BeysYybBUGA/?taken-by=razia.sultan17

गौतम और पंखुड़ी दोनों की शादी आज 5 फरवरी को राजस्थान के अलवर में शाही अंदाज़ में हो रही है।

https://www.instagram.com/p/Beys6ZlBr-x/?taken-by=razia.sultan17

शादी से पहले दोनों नें प्रि वेडिंग शूट भी कराया जिसमें गौतम और पंखुड़ी दोनों बेहद खूबसूरत और मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BezpgZThjrZ/?taken-by=razia.sultan17

गौतम रोडे जहां हालही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान के साथ अक्सर 2 में नज़र आए थे वहीं पंखुड़ी अवस्थी भी कई पॉपुलर टीवी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BeyrEX7Be2J/?taken-by=razia.sultan17

शादी से पहले संगीत और मेंहदी के दौरान गौतम और पंखुड़ी दोनों शादी के पहले की सभी रश्मों को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की पंखुड़ी के हांथों में गौतम के नाम की मेंहदी लग चुकी है वहीं गौतम भी अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं। साथ ही दोनों की शादी में राजस्थानी रंग देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें की गौतम और पंखुड़ी दोनों की पहली मुलाकात सोनी टीवी के शो सूर्य पुत्र कर्णं के सेट पर हुई थी इसी शो के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और आखिरकार इस कपल नें एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया गौतम उम्र में पंखुड़ी से काफी बड़े हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button