Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जैकलीन की टॉपलेस तस्वीर, कहा खुदको मनोरंजन करने वाली मानती हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस मानी जाती हैं श्रिलंका की इस खूबसूरत अभिनेत्री नें साल 2009 में आई फिल्म ‘अलादीन’ के साथ बॉलीवुड में   एंट्री की थी बेशक जैकलीन फर्नाडिश की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म  के बाद भी जैकलीन का करियर लगातार उंचाइयों को छूता रहा। जैकलीन खुद को कॉमर्शियल फिल्मों की एक्ट्रेस मानती हैं। जैकलीन ने हालही में मुंबई के एक न्यूज़ एजेंसी को फोन पर बताया, “कि ये मेरे लिए सबसे अच्छा मौका है। जैकलीन का मानना है कि व्यवसायिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं लोगों को कमर्शियल फिल्में करना ज्यादा पसंद है।

 जैकलीन खुदको  एक एंटरटेनर मानती हैं। जैकलीन फर्नाडिश क कहना है कि अगर वो किसी के चेहरे पर हंसी ला सकें किसी को रूला सकें तो वो अपने आपको एक अच्छा एंटरटेनर मानती हैं। जैकलीन ये भी कहती हैं कि अगर लोग उनकी कमर्शियल ब्रांडिग करते हैं तो इसमें उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नही है।

 

32 साल की जैकलीन मानती हैं कि अच्छी और दमदार कहानी ही व्यवसायिक फिल्मों को चलाने का सबसे बेहतरीन उपाय है। आपको बता दें कि जैकलीन एमटीवी के सुपर फाइट लीग की दिल्ली हीरोस टीम की सह मालकिन भी हैं। जैकलीन बॉलीवुड में अपने 8 साल पूरे कर चुकी हैं इस बात को लेकर वो काफी खुश हैं  जैकलीन नें इन 8 सालों के सफर के बारे में बात करते हुए कहा वो बेहद खुश हैं बॉलीवुड में इतने सालों का सफर उनके लिए इतना आसान नही था इस पूरे सफर के दौरान उन्होनें कई तरह के अनुभव महसूस किए। जैकलीन नें कहा पिछले 8 सालों में उन्होनें बॉलीवुड में काफी कुछ हासिल किया है और लगातार उंचाइयों की ओर बढ़ रहीं हैं। आपको बता दें की जैक्लीन जुड़वा 2 के बाद जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म रेस थ्री में नज़र आएंगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button