Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनुष्का- विराट की हनीमून सेल्फी

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड ब्यूटी अनुष्का शर्मा इन दिनों यूरोप में अपना हनीमून मना रहे हैं क्रिकेट और बॉलीवुड का ये नया शादीशुदा जोड़ा अपनी सीक्रेट वेडिंग से हनीमून तक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गौरतलब है कि हालही में अनुष्का और विराट दोनों अपने परिवार के साथ इटली पहुंचे थे दोनों की शादी का अंदाज़ा तभी से लगाया जा रहा था लेकिन दोनों की शादी की खबर उस दौरान मीडिया में आग की तरह फैल गई जब विराट कोहली नें अचानक सोमवार रात 8 बजे अनुष्का के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

अनुष्का और विराट की ये तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अनुष्का नें जैसे ही अपनी और विराट की ये नई सेल्फी पोस्ट की दोनों के फैंस के बीच ये सेल्फी किसी तुफान की तरह वायरल होती जा रही है।

https://www.instagram.com/p/Bct1ME7ggio/?hl=en&taken-by=anushkasharma

अपनी इस तस्वीर के साथ अनुष्का नें एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन भी दिया है अनुष्का नें तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है वाकय में स्वर्ग में।

अपने हनीमून से लौटने के बाद अनुष्का और विराट शादी के बाद अपना पहला ग्रैंड रिसेप्शन विराट के होम टाउन दिल्ली में आगामी 21 दिसंबर को देंगें। इसके बाद 26 दिसंबर को दोनों मुंबई में दूसरी रिसेप्शन पार्टी देंगें।

आपको बता दें की शादी के बाद अब ये कपल हनीमून से लौटने के बाद मुंबई के वरली इलाके में स्थित अपने सपनों के घर में रहेंगें वैसे आपको याद होगी की विराट नें अपनी इस लेडी लव के लिए शादी से पहले ही बीते साल मुंबई में एक घर लिया था जिसमें जल्द ही दोनों अपनी नई गृहस्ति की शुरूआत करेंगें। बीते साल विराट अनुष्का न्यू इयर सेलीब्रेट करने उतराखंड पहुंचे थे दोनों की तस्वीरों को देखकर खबरें आने लगीं थीं की नए साल पर दोनों उतराखंड शादी करने के लिए पहुंचे हालाकि दोनों नें ही अपनी शादी की खबर को सिरे से नकार दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button