Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं एक्ट्रेस शिवानी दांडेकर की टॉपलेस तस्वीरें

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई टीवी और बॉलीवुड सितारों की हॉट और बोल्ड तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरों की वजह से ये सितारे मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं हालही में इसी कड़ी में एक और एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं ये एक्ट्रेस कोई और नही बलकी शिवानी दांडेकर हैं शिवानी कुछ समय पहले ही कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नज़र आईं थीं।

शिवानी दांडेकर नें हालही में टॉपलेस फोटो शूट कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/Bd9tLzqlX3l/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

शिवानी दांडेकर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ होस्ट, वीजे और सिंगर भी हैं

https://www.instagram.com/p/BeKWlzLFybG/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

शिवानी की ये तस्वीरें फोटोग्राफर राहुल झंगियानी नें क्लिक की हैं।

https://www.instagram.com/p/Bdcg9qGF9Dz/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

शिवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BepVuLUFvKF/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी सीज़न 8 जैसे रियलिटी शोज़ में शिवानी नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Be7qClwF3Pu/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

आपको बता दें की शिवानी रॉय,नूर और शानदार जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Be2UscmF7ik/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

शिवानी की फैन फोलोविंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। आपको बता दें की सोशल मीडिया किसी बड़ी बॉलीवुड स्टार जैसी ही शिवानी की फैन फोलोविंग हैं सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही शिवानी के फोलोवर्स की संख्या 9 मिलियन है।

https://www.instagram.com/p/BeuohPMFGwg/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

शिवानी की अपनी खुदकी वेवसाइट भी ह ै जहां जाकर शिवानी के बारे में उनके फैंस ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/Be7Um90F6wV/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

कई लोग सोशल मीडिया पर शिवानी के बोल्ड और टॉपलेस फोटो की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं शिवानी नाम शबाना में भी तापसी के साथ दिखाई दे चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BemrGM0FNg1/?hl=en&taken-by=shibanidandekar

शिवानी जल्द ही तेलुगू फिल्म क्वीन वन्स अगेन में बतौर अभिनेत्री नज़र आने वाली हैं। शिवानी की बोल्ड तस्वीरों नें लगातार इंटरनेंट पर आग लगा दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button