Hindi

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से तहलका मचा रहीं संजय कपूर की बेटी देखें तस्वीरें

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों स्टार से ज्यादा स्टार किड्स मीडिया की चर्चा में बने रहते हैं शाहरूख खान की बेटी सुहाना और चंकी पांडे की बेटी अन्नया के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं तो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में आगाज़ करती दिखाई ेदेंगी अब  ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की सुहाना खान और अनन्या पांडे कब बॉलीवुड में एंट्री लेंगी इन दोनों पॉपुलर स्टार किड्स के साथ एक नाम और सामने आया है वो नाम है संजय कपूर बेटी शनाया का।

https://www.instagram.com/p/BeN6XtCBkC4/?tagged=shanayakapoor

सनाया आम तौर पर तो मीडिया की लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन हालही में शनाया अपनी खूबसूरत बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं जी हां शनाया के लुक्स और उनकी खूबसूरती के चर्चे इन दिनों मीडिया के गलियारों में जोर शोर से चल रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bd50qnnl8gM/?tagged=shanayakapoor

वैसे इसी के साथ ही आपको बता दें की शनाया भले ही किसी बॉलीवुड पार्टी में बेहद कम आती जाती हैं और हमेशा कैमरे की नज़रों से खुदको बचाए रखती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bcoax2cHAMS/?tagged=shanayakapoor

लेकिन अपनी खास दोस्त सुहाना और अनन्या के साथ सनाया जब भी फुर्सत के पल बिताते दिखाई देती हैं तो कैमरे में उनकी छवी भी कैद हो ही जाती है।

https://www.instagram.com/p/Bc2WNkYFtsC/?tagged=shanayakapoor

वैसे आपको बता दें की अन्नया पांडे और सुहाना खान के सोशल मीडिया पर लाखों फोलोवर्स हैं तो शनाया भी इस मामले में कम नही हैं शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फोलोवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है।

https://www.instagram.com/p/BenAyOIgnl7/?tagged=shanayakapoor

शनाया की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई में ही हुई है और वो अपनी फैमिली के साथ रहती हैं वैसे शनाया के पिता संजय कपूर भले ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नही बना पाए लेकिन उनकी बेटी को देखकर तो फैंस यही इंतज़ार कर रहे हैं की शनाया कब अपने पापा की तरह ही बॉलीवुड में एंट्री लेंगीं।

Show More

Related Articles

Back to top button