Hindi

ये हैं पटौदी खानदान की बिज़नेस लेडी संभालती हैं2700 करोड़ की विरासत

बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान और उनके परिवार के बारे में हर कोई जानता है सैफ और उनका पूरा परिवार फिल्मों और एंटरटेंमेंट से जुड़ा होने के कारण हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहता है करीना हो तैमूर हों सैफ की बहन सोहा अली खान हों या सैफ की मां शर्मिला टैगोर इन सभी को आप बखूबी जानते हैं लेकिन भोपाल के इस नवाबी खानदार की करोड़ो की विरासत को संभालने वाली सबा अली खान को शायद ही आप जानते हों 41 साल की सबा अपने परिवार का 2700 करोड़ का बिज़नेस संभालती हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

 

सबा अली खान पटौदी  सैफ अली खान की छोटी बहन हैं और सोहा से बड़ी हैं सबा हमेशा ही मीडिया और कैमरा से दूर रहती हैं इसकी एक वजह यह भी हैं की उनका शेड्यूल इतना बिज़ी होता है की परिवार के साथ ही समय बिताने के लिए उन्हें मुश्किल से समय निकालना पड़ता है सबा भारत की एक कामयाब बिज़नेस विमेन की लिस्ट में शुमार मानी जाती है पटौदी खानदान के इतने बड़े पुस्तैनी मिलकियत को सबा बड़ी ही कुशलता के साथ संभालती हैं ।

सबा अली खान पटौदी नें अब तक शादी नही की उनके लिए उनका बिज़नेस और उनका काम सबसे पहले है सबा नें ज्वैलरी डिजाइनिंग में महारत हासिल की है।

हमेशा कैमरे से दूर रहने वाली सबा नें अपनी भाभी करीना कपूर खान के लिए भी कई बार ज्वैलरी डिज़ाइन की है सबा का कहना है की उनकी तमन्ना हमेशा से ही कुछ अलग करने की थी और बिजनेस में उनके शौक नें उन्हें इतना नेम और फेम दिया है की उन्हें और किसी चीज़ की जरूरत नही है सबा नें कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की उनकी इच्छा कभी एक्टिंग में आने की नही थी वो अपने काम और करियर से बेहद खुश हैं।

फैशन, ज्वैलरी डिजाइनर और बिज़नेस लेडी होने के अलावा सबा को फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है लेकिन उन्हें काम से अपने इस शौक के लिए समय नही मिल पाता सबा फिलहाल अपना बिज़नेस मुंबई से ही संभालती हैं दिल्ली भोपाल के अलावा सबा अपने परिवार के साथ अपना ज्यादातर समय बिताना चाहती थीं और इसी लिए  वो अपनी मां और भाई बहन के पास मुंबई शिफ्ट हो गईं सबा हमेशा ही अपनी मां के करीब रही हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैं।

 

अपने पूरे परिवार में अपनी मांं के बाद सबा सबसे ज्यादा अपनी भाभी करीना कपूर के करीब हैं और अक्सर ही अपने काम में भी उनकी सलाह लेती हैं वहीं करीना भी अपनी ज्वैलरीज़ और फैशन से जुड़ी बातों में अपनी बड़ी ननद की सलाह लेना पसंद करती हैं।

 

Related Articles

Back to top button