Hindi

सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र अंकित तिवारी नें बॉलीवुड के इन दोनों खान को लेकर किया खुलासा जानें

आशिकी 2, एक विलेन जैसी फिल्मों में गाने गा गाकर युवाओं के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के युवा सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र अंकित तिवारी नें हालही में पल्लवी शुक्ला के साथ शादी की। अंकित और पल्लवी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। गौतरलब है की अंकित तिवारी बॉलीवुड के एक जाने मानें सिंगर बन चुके हैं और कई टीवी चैनल्स के शोज़ के लिए भी गाने गा चुके हैं।

लेकिन अंकित तिवारी में हालही में बॉलीवुड के दो बड़े खान सलमान खान, और शाहरूख खान को लेकर खुलासा किया है। अंकित तिवारी नें बताया की उनका बचपन का सपना रहा है की वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान की फिल्मों में गाने गाएं और उनके गानों के म्यूज़िक कमपोज़ करें।

 

वैसे आपको याद होगा की सलमान खान और बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के बीच साल 2013 में एक अवॉर्ड शो के दौरान जो  तकरार हुई थी उसके बाद से अब तक सलमान खान नें अरिजीत सिंह को माफ नही किया है।

हालही में खबरें आईं थीं की सलमान खान अरिजीत सिंह से इस कदर नाराज़ हैं की उन्होनें अपनी फिल्मों में जब भी अरिजीत सिंह के गाने देखे तो उन्हें फौरन दूसरे सिंगर्स से रिप्लेस करवा दिया वैसे सलमान और अरिजीत सिंह के झगड़े के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आप अंकित तिवारी और शाहरूख खान के बीच साल 2014 में हुए विवाद के बारे में जानते हैं।दरअसल साल 2014 में शाहरूख खान एक इवेंट होस्ट कर रहे थे और इस इवेंट में अंकित तिवारी नें शाहरूख को लेकर एक जोक मार दिया। अंकित तिवारी नें कहा उनकी मां नें कहा था कि बेटे शाहरूख खान जैसे एक्टर को कभी गाना नही गाना चाहिए। बस फिर क्या था उस दौरान शाहरूख अंकित की बात पर तो हंस दिए लेकिन उसके बाद उन्होनें अंकित की बात को दिल पर ले लिया बहरहाल अब ऐसे में अंकित तिवारी की ये ख्वाइश पूरी हो पाती है या नही फिलहाल यह कह पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button