Hindi

अगले साल शादी के बंधन में बंधेगी सिमर प्रेम की जोड़ी, दीपिका के अतित से नही है शोऐब को कोई परेशानी

छोटे पर्दे के सीरियल ससुराल सिमर का सिमर का किरदार निभा रहीं दीपिका और शो में पहले प्रेम का किरदार निभा चुके शोएब नें हालही में अपनी शादी का खुलासा मीडिया के सामने किया ।

टीवी की सबसे खूबसूरत लव बर्ड्स की जोड़ियों में शुमार टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी टाइम से चर्चा का विषय बने हुए हैं दीपिका और शोएब की सगाई को लेकर भी कुछ समय पहले खबरें आईं थीं की दोनों ने गुप चुप तरीके से सगाई कर ली है ।

हालही में शोएब से जब दोनों की शादी को लेकर मीडिया नें सवाल किया तो शोएब नें बताया की वो दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ।

इतना ही नही मीडिया नें दीपिका के अतित और उनकी पहली शादी के बारे में शोएब से सवाल किया तो शोएब नें कहा की दीपिका उनके दिल के बेहद करीब हैं और शोएब को उनके अतित से कोई परेशानी नही है।

आपको बता दें की शोएब से पहले दीपिका की शादी रौनक सैमसन से हुई लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नही टिक पाई शादी के 2 साल बाद ही साल 2015 में दीपिका और रौनक क तलाक हो गया।

काफी लंबे समय तक छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद शोएब जल्द ही स्टार प्लस के शो कोई लौट के आया है में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभी ज्योति के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे ।

चार साल बाद शोएब टीवी पर्दे पर एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे शोएब और दीपिका दोनों ही भोपाल से हैं और ससुराल सिमर के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें आईं थीं ।

शोएब नें मीडिया के साथ अपनी शादी चर्चा करते हुए ये भी बताया की दोनों साल 2018 में शादी करेंगे शोएब और दीपिका के रिश्ते से शोएब के घर वाले काफी खुश हैं, शोएब नें कहा की दीपिका चाहती हैं की उनकी शादी पारांपरिक मुस्लिम तरीके से हो दीपिका की खुशी और इच्छा को देखते हुए दोनों का निकाह भोपाल में किया जाएगा ।

कोई लौट के आया है शो में शोएब  आर्मी ऑफिसर अभिमन्यू सिंह राठौर का किरदार निभा रहे हैं । इस किरदार को नेचरल टच अप देने के लिए शोएब को तकरीबन 20 किलो वज़न घटाना पड़ा ।

Show More

Related Articles

Back to top button