Specials

साल 2016 रहा बॉलीवुड सितारों के लिए लव –ब्रेकअप का साल

बीते साल बॉलीवुड के सितारों के लव और ब्रेक अप के चर्चे मीडिया की सुर्खियां बनें । कहीं दो दिलों के बीच हुई प्यार की शुरूआत तो कहीं टूट गई रिश्तों की डोर । साल 2016 में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शुमार रणवीर और कैटरीना की जोड़ी हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गई । इस जोड़ी के टूटने की वजह बॉलीवुड ब्यूटी और रणवीर की एक्स गर्ल फ्रेंड दीपिका पादुकोण को माना जा रहा है ।

बॉलीवुड सितारों के लिए लव –ब्रेकअप
बॉलीवुड सितारों के लिए लव –ब्रेकअप

 दीपिका की वजह से टूट गया रणवीर और कैट का रिश्ता

गौर तलब है की रणवीर और दीपिका के प्यार के किस्से कभी बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरते थे लेकिन दीपिका और रणवीर के प्यार का सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं चल सका और ये प्रेमी जोड़ा किन्हीं कारणों से जुदा हो गया । सुनने में आया की स दौरान कैट की वजह से रणवीर नें दीपिका के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था । इसी बीच रणवीर और कैटरीना की बढ़ती नजदीकियों को देख कर  दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरे आईं । रणवीर और कैट की कुछ तस्वीरें इस कदर वायरल हुईं की दोनों के रिश्ते का सच सबके सामने आ गया । रणवीर और कैट की शादी तय होने की खबरें भी आईं । दोनों के बीच कापी समय तक इश्कबाजीयों का सिलसिला चला । लेकिन इस जोड़ी के रिश्ते में उस दौरान खटास पैदा हुई । जब साल 2015 में रणवीर और दीपिका की फिल्म तमासा रिलीज़ हुई । फिल्म रिलीज़ के दौरान एक खास इवेंट में रणवीर को लेकर दीपिका नें सबके सामने अपने प्यार का इज़हार किया । दीपिका नें कहा की वो हमेशा रणवीर से प्यार करती रहेगीं ।  दीपिका का ये बयान कैटरीना से सहन नही हो सका और धीरे धीरे रणवीर और कैट के रिश्ते में दूरियां आने लगीं। और आखिरकार साल 2016 में रणवीर और कैटरीना नें अपने रिश्ते को खत्म कर दिया ।

सलमान नें क्यूं तोड़ा लूलिया का दिल ?

बॉलीवुड के सबसे मोस्ट एलिजेबल बैचलर सलमान खान और रोमानियन ब्यूटी लूलीया बंतूर का रिश्ता बीते साल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा । सलमान और लूलिया हर कहीं साथ साथ नज़र आए । लूलीया और सलमान के प्यार के किस्से काफी टाइम तक मीडिया की हेडलाइन बनें रहे । दोनों की शादी की खबरें भी खूब चलीं यहां तक की माना जा रहा था की बीते साल 16 नवंबर को सलमान लूलिया के साथ शादी करने वाले हैं । लेकिन सलमान नें इस बात को पूरी तरह से गलत बताया ।

सलमान के इस बयान के कुछ समय बाद लूलिया और सलमान के बीच दूरियां बढ़ी और लूलिया अपने टूटे दिल के साथ रोमानिया वापस लौट गईं । हालाकिं लूलिया एक बार फिर से इंडिया वापस आ चुकी हैं । और उन्होंनें म्यूजिक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया के साथ मिल कर एक एल्बम शूट किया जिसमें लूलिया नें गाना गाया है । खबरों की मानें तो लूलिया को हिमेश के साथ ये एल्बम सॉंग करने के लिए सलमान नें ही कहा था और सलमान नें ही अपने दोस्त हिमेश रेशमिया से लूलिया के लिए बात की थी । हालाकिं लूलिया नें कुछ समय पहले ही एक प्रेस काफ्रेंस में ये बात साफ की थी की वो सलमान की बहुत इज्जत करती हैं लेकिन उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है वो और सलमान महज़ अच्छे दोस्त हैं ।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार नें बटोरीं सुर्खियां ।

बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी है रणवीर सिंह और डिंपल गर्ल दीपिका की । दीपिका और रणवीर खुले आम अपने प्यार का इज़हार करने से नहीं डरते । दीपिका को लेकर रणवीर कितने केयररिंग हैं । ये बात भी कई सोशल इवेंट के दौरान देखी गई । गौर तलब है की दीपिका और रणवीर के दिल साल 2013 में उस दौरान मिले जब दोनों एक साथ फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला की शूटिंग कर रहे थे । हालाकिं की इस दौरान इस जोड़ी नें अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नही की । लेकिन बीते साल बाजीराव मस्तानी की इस जोड़ी को फैंस नें खूब पसंद किया और इनके प्यार के किस्से हर किसी की ज़ुवान पर रहे । दीपिका और रणवीर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिज़ी हैं । संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे ।

विराट कोहली और अनुष्का नें मीडिया के सामने कुबूला अपने रिश्ते का सच

बॉलिवुड के लव बर्ड्स की बात हो और विराट अनुष्का का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है ।

विराट और अनुष्का की जोड़ी बीते साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रही दोनों को लेकर खबरें तो यंहा तक आईं की नये साल में विराट और अनुष्का सगाई करेंगे लेकिन कुछ ही समय बाद विराट नें अपने और अनुष्का के सगाई की खबरों को  अफवाह बाताया ।

आलिया सिद्धार्थ के बीच शुरू हुआ रोमांस

बॉलीवुड की चुलबुली बेबी गर्ल आलिया भट्ट के लिए साल 2016 बेहद खास रहा ।

बीते साल आलिया नें लगातार 2 हिट फिल्में कीं जिनमें उड़ता पंजाब और डियर जिंदगी रही।

फिल्मों के साथ-साथ  आलिया की लव लाइफ भी बेहत रोमांचक रही । आलिया और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा  के प्यार के चर्चे बड़े जोर शोर से मीडिया की सुर्खियां बनें । आपको याद हो की आलिया और सिद्धार्थ एक साथ अपनी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में इश्क फरमाते दिखाई दे चुके हैं । आलिया और सिद्धार्थ नें अपने रिश्ते को सबसे छुपानें की कोशिश की लेकिन मीडिया की नज़रों से बच नही पाए । दोनों के फैंस बॉलीवुड के इस यंग कपल की शादी की एनाउंसमेंट सुनने का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं ।

सोनाक्षी और बंटी के मिले दिल 2017 में होगी सगाई ।

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने तलाकशुदा बॉयफ्रेंड बंटी सचदेवा के साथ इस साल सगाई करने जा रही हैं । बंटी और सोनाक्षी के प्यार की शुरूआत भले ही साल 2012 में हुई हो लेकिन दोनों के रिश्ते की खबरें 2016 में चलनी शुरू हुईं । सोनाक्षी और बंटी के प्यार की खबरें मीडिया को उस दौरान पता चलीं जब सोना और बंटी एक साथ एक  प्राइवेट पार्टी में एन्जॉय करते दिखे । हालही में दोनों की सगाई करने की खबरें भी आ रही हैं । लेकिन सोनाक्षी की मां पूनम को बंटी और सोना का ये रिश्ता मंजूर नही है ।

सुशांत और कृति फरमा रहे हैं इश्क

एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सुपर हिट बॉयोपिक फिल्म में धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह और हीरोपंती फेम एक्ट्रेस कृति सनोन के लव और अफेयर के चर्चे भी बीते साल खूब चले । गौर तलब है की सुशांत और कृति की फिल्म राब्ता इसी साल रिलीज़ हो रही है फिल्म की शूटिंग के साथ ही दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी ।

जुदा हुए मलाइका  अरबाज

बीते साल कई सितारों की जिंदगी में प्यार की शुरूआत हुई तो कुछ रिश्तों नें अपने दम तोड़ दिए

इन्हीं रिश्तों में से एक रिश्ता रहा मलाइका और अरबाज़ का । मलाइका और अरबाज की 18 सालों की शादी टूटने की खबरें कुछ सालों से चल रहीं थीं लेकिन बीते साल अरबाज़ और मलाइका नें मीडिया के सामने अपने रिश्ते का सच जाहिर कर दिया और साल 2016 में दोनों नें अपनी शादी खत्म करने का फैसला कर लिया । दोनों के तलाक की प्रक्रिया फिलहाल कोर्ट में चल रही है ।

 2016 में मिले श्रद्धा और आदित्य के दिल

आशिकी फेम श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी फैंस की चहेती बॉलीवुड जोड़ियों में से एक मानी जाती है ।

श्रद्धा और आदित्य दोनों नें इसी फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी । और दोनों की डेब्यू फिल्म पर्दे पर सुपर हिट रही । आदित्य और आलिया की प्यार की शुरूआत भी बीते साल हुई दोनों को कई पार्टीज़ में एक साथ वक्त बिताते देखा गया है  और तभी से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं ।

फरहान और अधुना का हुआ तलाक

बॉलीवुड फिल्मेकर और  एक्टर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधूना की शादी भी बीते साल टूट चुकी है । फरहान और अधुना की सालों पुरानी शादी टूटने की वजह बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को माना जा रहा है ।  बता दें की श्रद्धा फरहान क साथ फिल्म रॉकऑन 2 में काम कर चुकी हैं ।हालाकिं फरहान और श्रद्धा दोनों नें अपने  बीच लिंक अप की खबरों को शिरे से नकार दिया ।

पुलकित और सलमान की बहन श्वेता भी हुए अलग

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी पत्नी श्वेता भी आखिरकार कापी विवादों के बाद एक दूसरे से अलग हो गए पुलकित और सलमान की मुंह बोली बहन श्वेता की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी । दोनों के अलग होने की वजह  बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को माना जा रहा है । यामी और पुलकित फिल्म सनम रे में एक साथ नज़र आए थे । दोनों के बीच इसी फिल्म के दौरान नज़दीकियां बढ़ने की खबरें भी आईं थी ।  खबरों की माने तो पुलकित की पत्नी श्वेता नें यामी को सनम रे की शूटिंग के दौरान सरे आम थप्पड़ भी मारा था जिसके बाद पुलकित श्वेता से बेहद नाराज़ हुए ।

 

 
Show More

Related Articles

Back to top button